होली महोत्सव के अंतर्गत विक्रम विश्वविद्यालय में हुई रंगारंग फाग, भगोरिया, होली नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियाँ
निमाड़ के प्रसिद्ध लोक कलाकार श्री मुकेश दरबार का हुआ सम्मान
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् - उत्तर क्षेत्र के सौजन्य से माधव भवन परिसर स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में होली महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में नेपानगर जागृति कला केंद्र, जिला बुरहानपुर के लोक कलाकार श्री मुकेश दरबार और उनके समूह द्वारा भगोरिया, फाग एवं अन्य लोक नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुतियां हुईं। कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा एवं डीएसडब्ल्यू प्रो एस के मिश्रा ने निमाड़ के प्रसिद्ध लोक कलाकार श्री मुकेश दरबार और मंजूषा गुरु श्री मनोज कुमार पंडित भागलपुर का सम्मान किया। मंजूषा गुरु श्री पंडित ने अपनी कलाकृति कुलपति प्रो पांडेय को अर्पित की।
होली महोत्सव में श्री मुकेश दरबार के निर्देशन में फगुआ नृत्य, निमाड़ भगोरिया, निमाड़ ढोल नृत्य, होली गीत सहित अनेक लोक गीतों की सम्मोहक प्रस्तुति दी गई। दल के प्रमुख कलाकारों में श्री मुकेश दरबार, प्रकाश केदारे, रवींद्र गेहलोत, सुनील अलावे, विजय अलावे, अनिता अलावे आदि शामिल थे।
कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के माध्यम से आयोजित होने वाले कार्यक्रम से देश और प्रदेश की संस्कृति के दर्शन होते है। ऐसे आयोजन से अलग-अलग कला परम्पराओं और संस्कृति को जानने और समझने का अवसर मिलता है।
कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने मध्यप्रदेश की जनजातीय कलाओं और संस्कृति के साथ बिहार की मंजूषा कला विरासत का परिचय दिया।
विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ कानिया मेड़ा ने भगोरिया से जुड़ी भ्रामक जानकारियां का निवारण किया।
इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों द्वारा फाग नृत्य एवं बहुरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की गईं। प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा वाग्देवी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई।
होली महोत्सव में उज्जैन महाकाल आदिवासी लोक कल्याण समिति, उज्जैन के आदिवासी भाई बहनों ने ढोल की थाप पर मनोहारी आदिवासी नृत्य किया। नृत्य दल में श्री कैलाश चौहान, सी एस अहोरिया, अनिल वास्कले, रमेश देवके, सुमन बघेल, सुमन देवके, मोनिका रावत सरिता आदि सम्मिलित थे। विश्वविद्यालय की विद्योत्तमा छात्रावास की छात्राओं के समूह ने फाग नृत्य प्रस्तुत किया। इन कलाकारों में आराधना गुलिया, पूर्वा सिंह, स्नेहा हिरवेकार एवं अंजू तोमर शामिल थीं। कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष कमल जोशी ने होली पर गीत की प्रस्तुति दी।
विक्रम विश्वविद्यालय के होली महोत्सव में प्रो डी एम कुमावत, डॉ. कामरान सुल्तान, डॉ. डी डी बेदिया, डॉ. राजेश टेलर, डॉ. डी के बग्गा, डॉ. संग्राम भूषण, डॉ. गणपत अहिरवार, डॉ. वीरेंद्र चावरे, राजू यादव, सीएस अहोरिया सहित अनेक कलाप्रेमी दर्शकों, प्रबुद्धजनों और छात्रावास, अध्ययनशाला के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
संस्था परिचय एवं आभार प्रदर्शन डीएसडब्ल्यू डॉक्टर सत्येंद्र किशोर मिश्रा ने किया।
Comments