विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही विश्वविद्यालयों का परम ध्येय होना चाहिए - कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय
उज्जैन। श्री राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भगवान श्री राम पर केंद्रित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी शृंखला में दिनांक 8 फरवरी 2024 को आई सी एस अकादमी द्वारा श्रीराम भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विक्रम विश्वविद्यालय के कृषि अध्ययनशाला के विद्यार्थी तुषार परमार, ऋषि पटेल और अंशुमन सिंह राठौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि विद्यार्थियों को अध्ययन के अतिरिक्त कला, सेवा और क्रीड़ा गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए तभी उनका सर्वांगीण विकास हो सकेगा। अपनी बात को बढ़ाते हुए माननीय कुलपति जी ने कहा कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही विश्वविद्यालयों का परम दायित्व है, साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को शैक्षिकेतर गतिविधियों और प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा, कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा, डी एस डब्ल्यू प्रोफेसर एस के मिश्रा, कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेश टेलर, सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को बधाई दी।
Comments