उत्तर भारत के ढाई सौ से अधिक विश्वविद्यालय के कुलपतियों के आगमन के लिए विश्वविद्यालय पूर्णत: तैयार रहे - कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय
उज्जैन: विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की समीक्षा और चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए 2-3 फरवरी को राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की समीक्षा और चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के 270 से अधिक शासकीय, अशासकीय विश्वविद्यालयों के कुलपति जुटेंगे। नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की समीक्षा और चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के स्वर्ण जयंती सभागृह में 2-3 फरवरी 2023 को एकत्रित होंगे। गौरतलब है कि विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मध्य क्षेत्र क्रियान्वयन समिति के लीड कॉर्डिनेटर हैं। उनकी अध्यक्षता में यह आयोजन विक्रम विश्वविद्यालय में रखा गया है। इस संबंध में बुधवार 3 जनवरी को विक्रम विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक कार्यपरिषद कक्ष में सम्पन्न हुई।
आयोजन की तैयारियों का जायज़ा लेते हुए माननीय कुलपति जी ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा आयोजन है, जिसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति और प्रतिनिधि भाग लेंगे। अतः कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं की तैयारी में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का परम ध्येय ऐसे उत्कृष्ट लोगों का निर्माण करना है जो रचनात्मकता, सृजनात्मकता और वैज्ञानिक मानसिकता में निपुण हो और यह कांफ्रेंस इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हो रही है।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जो अपने दायित्व का निर्वाह कर कार्यक्रम को सफल बनाएगी। इस म्मीटिंग में विक्रम विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अनिल शर्मा, प्रोफेसर एस के मिश्र सहित विभिन्न समितियों के संयोजक एवं सदस्य गण उपस्थित थे।
Comments