अच्छे कार्य करने से शरीर में अच्छे हार्मोन्स रिलीज होते हैं जो मन को प्रसन्नता और संतुष्टि देते हैं और स्वस्थ रखते हैं - कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय
अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत विक्रम विश्वविद्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान
उज्जैन: अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत विक्रम विश्वविद्यालय विक्रमेश्वर मंदिर के परिसर में एन एस एस के विद्यार्थियों द्वारा परिसर की साफ-सफाई की गई।
अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत समस्त महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में विक्रम विश्वविद्यालय स्थित विक्रमेश्वर महादेव मंदिर एवं मंदिर के आस-पास के स्थान के साफ-सफाई की गई।
इस अवसर पर उपस्थित विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने विद्यार्थियो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अच्छे कार्य करने से शरीर में अच्छे हार्मोन्स का रिलीज होता जो मन को प्रसन्नता और सन्तुष्टि देता है। हमने स्वस्थ रखता है और इसीलिए विद्यार्थियों को ऐसे अच्छे कार्यों को करते रहना चाहिए जो उनका व्यक्तित्व विकास करने में सहायक हो। यही एन एस एस का मुख्य उद्देश्य भी है।
इस अवसर पर एन एस एस के विद्यार्थियों और विक्रम विश्वविद्यालय परिसर के रहवासियों द्वारा मंदिर परिक्षेत्र को साफ किया गया। इस क्षेत्र से गाजर घास उन्मूलन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित डॉ विजय कुमार वर्मा, कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, विक्रम विश्वविद्यालय और डॉक्टर प्रदीप लाखरे जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना, उज्जैन ने बताया कि इस आयोजन में उज्जैन निर्मला महाविद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, और विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययनशाला इकाई के एन एस एस विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शिवी भसीन, कार्यक्रम अधिकारी, विक्रम विश्वविद्यालय, अध्ययनशाला इकाई, डॉक्टर सुशील कश्यप एवं डॉक्टर शीतल अरोड़ा, कार्यक्रम अधिकारी निर्मला महाविद्यालय एवं डॉक्टर अजय श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, उज्जैन ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियो के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। विद्यार्थियों को इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी विशेष रुचि दिखाई है, जो कि भविष्य के लिए एक शुभ संकेत है।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने देते हुए सभी कार्यकर्ताओं को इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉक्टर गणपत अहिरवार और डॉक्टर पूर्णिमा त्रिपाठी के साथ विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के कई रहवासी महिलाएं उपस्थित थी।
Comments