उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की रसायन एवं जैव रसायन अध्ययनशाला से रसायन विज्ञान में एम एससी उत्तीर्ण विद्यार्थी नंदकिशोर लोवंशी ने लेक्चररशिप के लिए होने वाली राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट को उत्तीर्ण किया। रसायन एवं जैव रसायन अध्ययनशाला की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर उमा शर्मा ने बताया कि यह विभाग में शिक्षकगण विद्यार्थियों को इसी प्रकार तैयार करते हैं कि वे महत्वपूर्ण परीक्षाएं आसानी से उत्तीर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि विभाग के किसी एक विद्यार्थी का परीक्षा उत्तीर्ण करना बाकी के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा।
विद्यार्थी एवं विभाग को बधाई देते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय निर्माण के घटक हैं। विद्यार्थी विश्वविद्यालय के ब्रांड एंबेसडर होते हैं। अतः इनका आगे बढ़ना विश्वविद्यालय के आगे बढ़ने का सूचक है।
Comments