ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन पर कार्यशाला आयोजित की गई विक्रम विश्वविद्यालय में
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की सांख्यिकी अध्ययनशाला में ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन पर महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के उज्जैन, देवास एवं शाजापुर जिले के महाविद्यालयों के ऑल इंडिया सर्वे के नोडल अधिकारियों और प्राध्यापकों के लिए आयोजित की गई थी। इस कार्यशाला के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति, प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में उन्होंने देश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जारी व्यापक प्रगति की चर्चा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एनईपी के प्रभावी क्रियान्वयन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस दिशा में सभी के समवेत प्रयासों से निरन्तर कार्य किया जाना है। उन्होंने विक्रम विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के महाविद्यालय द्वारा इस सर्वे हेतु जानकारी निश्चित समय सीमा में शुद्धता के साथ भरने की बात कही। उन्होंने कहा कि शासन को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पॉलिसी बनाने के लिए ऑल इंडिया सर्वे के आंकड़ों की आवश्यकता होती है, जिन्हें सभी प्राथमिकता दें।
इस कार्यशाला में विशेष वक्ता के रूप में प्रोफेसर सुनील सिंह स्टेट नोडल ऑफिसर, ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन, मध्य प्रदेश थे। प्रोफेसर सिंह ने अपने वक्तव्य में ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन में मध्य प्रदेश की स्थिति को स्पष्ट किया। उन्होंने विभिन्न पैरामीटर पर जो जानकारी पिछले सर्वे में रही उसे प्रतिभागियों के समक्ष रखा। उन्होंने प्राचार्य और नोडल अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2022-23 की सम्पूर्ण जानकारी को सर्वे की वेबसाइट पर 31 जनवरी 2024 तक पूर्ण की जाना है।
प्रोफेसर उमा शर्मा, डीन फैकल्टी ऑफ़ साइंस विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में अतिथियों के लिए स्वागत भाषण इस कार्यक्रम के सूत्रधार एवं समन्वयक प्रोफेसर राजेश टेलर ,ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन नोडल अधिकारी, विक्रम विश्वविद्यालय ने दिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनीता यादव एवं आभार डॉ. पुष्पेंद्र घोष ने व्यक्त किया।
कार्यशाला में प्रोफेसर धर्मेंद्र मेहता , प्रोफेसर संदीप तिवारी , प्रोफेसर कमलेश दशोरा, प्रोफेसर एच पी सिंह, प्रोफेसर जसराज सिंह , प्रोफेसर हरीश व्यास, डॉ. राजेश परमार डॉ. रुचि यादव , डॉ. मोनू विश्वकर्मा, डॉ. उमा पाटीदार, डॉ. प्रभु दयाल , डॉ. वर्षा पटेल, श्री विकास खत्री आदि सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी प्राध्यापक एवं नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments