शिक्षक के लिए सबसे सुखद पल वो है जब उसका विद्यार्थी अपनी विद्या का उपयोग कर धन अर्जित करे - कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय
उज्जैन: विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की कृषि अध्ययनशाला के विद्यार्थियों द्वारा लर्न बाय अर्न स्कीम के तहत स्वयं उगाई गई सब्जियां का विक्रय कर धन राशि अर्जित की। विक्रम विश्वविद्यालय की कृषि अध्ययनशाला के विद्यार्थियों द्वारा अपने प्रायोगिक कार्य में विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में अनेक प्रकार की सब्जियां और अनाज उगाए जा रहे हैं। गौरतलब, है कि कुछ समय पूर्व कृषि सीड बैंक का निर्माण किया था और नए तकनीकों एवं ऑर्गेनिक फार्मिंग का उपयोग कर खेती से कई अनाज और सब्जियां उगाई थीं। सोमवार दिनांक 16 जनवरी 2023 को कृषि के विद्यार्थियों द्वारा इन सब्जियों की कटाई कर विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं सहित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय को बिक्री गई। इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक के लिए सबसे सुखद पल वह है, जब उसका विद्यार्थी अपनी विद्या का उपयोग कर धन अर्जित करे।
माननीय कुलपति जी विद्यार्थियों से ऑर्गेनिक फार्मिंग से उगाई हुई सब्जियों को विश्वविद्यालय परिसर में उनकी बिक्री कर लोगों तक पौष्टिक तत्वों से भरपूर सब्जी पहुँचाने का आग्रह किया। उन्होंने विद्यार्थियों को आगे और सब्जियां इसी प्रकार उगाने और बेचने का आग्रह किया। इस अवसर पर कृषि अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेश टेलर ने बताया कि कृषि के विद्यार्थी लर्न बायी अर्न स्कीम के तहत अपने द्वारा उगाई अनाज और सब्जियां को बेच कर अपनी आय का स्त्रोत बनाएंगे। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री अनिल शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई दी।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा यहां मुख्यतः गेंहू, चना, गोभी, टमाटर आदि सहित कई सब्जियां उगाई जा रही हैं। आगे और भी सब्जियां आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके उगाई जाएंगी, जिससे विद्यार्थियों को भी बिक्री से लाभ होगा।
Comments