भोपाल। सीपीएससी मनीला एवं एनआईटीटीटीआर भोपाल द्वारा "इनोवेटिव टीचिंग मेथड्स" पर ५ दिवसीय जॉइंट ट्रेनिंग प्रोग्राम हॉल ही में सम्पन्न हुआ। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में देशभर के लगभग ३० टीचर्स ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में सीपीएससी मनीला एवं निटर भोपाल की फैकल्टी द्वारा ट्रेनिंग प्रदान की गयी ।
उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए निटर डायरेक्टर प्रो सी सी त्रिपाठी ने कहा कि, भारत में प्राचीन काल से शिक्षण को एक आदर्श एवं महान कार्य के रूप में मान्यता प्राप्त है। भारतीय शिक्षक टीचिंग का कार्य एक प्रोफेशन से ज्यादा पैशन के रूप में करते हैं। टीचर्स को भी समय की आवश्यकता अनुसार अपनी स्किल्स एवं कौशल को निखरना पड़ता है जिससे वे समय के साथ रेलेवेंट रह सकें। कॉम्पिटिशन के इस दौर में आप इन्नोवेशंस के साथ ही टिक पाएंगे। आज हर एक क्षेत्र में टेक्नोलॉजी बहुत ही तीव्र गति से बदल रही है, अतः आप सभी की एक विशेष जिम्मेदारी है कि नई नई टेक्नोलॉजी सीखकर भविष्य में देश की औद्योगिक अर्थव्यवस्था को गति दें। अपने आप को समय के साथ अपडेट करें। आज विश्व स्तर पर सक्षम मैन पॉवर को विकसित करना हमारी जिम्मेदारी है । इंडस्ट्री की डिमांड बहुत तेज़ी से बदल रही हे टीचर्स यदि अपडेट रहेंगे तो इंडस्ट्री की नीड के अनुसार प्रोडक्ट दे पाएंगे। अवसरों की कोई कमी नहीं हे। आवश्यकता हैं उनको पहचान कर अपने आपको उसके योग्य बनाये।
इस अवसर पर सीपीएससी मनिला के प्रो केसवन उलागनाथन , प्रो राजेश खंबायत, प्रो संदीप केदार , प्रो अस्मिता खजांची, प्रो जेम्स मथाई, प्रो चंचल मेहरा सहित फैकल्टी ऑफिसर्स एवं स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के दौरान एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
Comments