उत्तर प्रदेश विधान सभा का अवलोकन कर स्पीकर से भी की सौजन्य भेंट
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏
भाेपाल, शुक्रवार, 29 दिसंबर, 2023 । मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को लखनऊ प्रवास के दौरान उत्तरप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यानाथ जी से सौजन्य भेंट की । मुख्यमंत्री श्री याेगी आदित्यनाथ जी ने श्री तोमर को विधानसभा के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई भी दी।
श्री तोमर ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को मध्यप्रदेश के एक जिला एक उत्पाद ( ओडीओपी) के तहत निर्मित उत्पाद भी भेंट किए । श्री तोमर ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के मंदिर निर्माण पूर्ण होने एवं 22 जनवरी, 2024 काे प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयाेजित किए जाने की भी बधाई दी।
प्रवास के दाैरान श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री सतीश महाना से भी साैजन्य भेंट की एवं उत्तरप्रदेश विधानसभा का अवलोकन किया।
सर्वप्रथम श्री तोमर का श्री सतीश महाना द्वारा सम्मान किया गया एवं उत्तर प्रदेश विधान सभा सदस्यों के लिए लागू की गई ई-विधान परियोजना तथा तकनीक का उपयोग कर किये गए कार्यों के संबंध में चर्चा कर जानकारी से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री ए. पी. सिंह भी माननीय अध्यक्ष के साथ थे।
Comments