विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती द्वार के समक्ष किया गया माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का हार्दिक अभिनंदन
सैकड़ों की संख्या में उपस्थित शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थियों ने किया विक्रम विश्वविद्यालय के आंगन के अद्वितीय रत्न डॉ मोहन यादव का आत्मीय अभिनंदन
उज्जैन। मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन यादव जी का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के संपूर्ण परिवार की ओर से सर्किट हाउस के सामने देवास रोड पर विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती द्वार के समक्ष दिनांक 16 दिसम्बर 2023 को दोपहर 4 बजे किया गया। स्वागत मंच के समीप दोपहर 2:00 बजे से बड़ी संख्या में सुधीजन, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थीगण स्वागत के लिए उपस्थित होने लगे थे। उन्होंने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के आंगन के अद्वितीय रत्न माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आत्मीय स्वागत करते हुए बधाई और मंगलकामनाएँ दीं। अपने अभिनन्दन के प्रत्युत्तर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही विक्रम विश्वविद्यालय में आएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर उनका आत्मीय स्वागत करने वालों में कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय, कुलसचिव श्री प्रज्वल खरे, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो एस के मिश्रा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गुरु प्रो गोपाल कृष्ण शर्मा, प्रो पुरुषोत्तम वशिष्ठ, विक्रम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ कनिया मेड़ा, परीक्षा नियंत्रक डॉ मदनलाल जैन, प्रो उमेश कुमार सिंह, प्रो डी डी बेदिया, प्रो बी के आंजना, प्रो अनिल कुमार जैन, प्रो कमलेश दशोरा आदि सम्मिलित थे।
विक्रम विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की ओर से अध्यक्ष श्री संजय गोस्वामी, उपाध्यक्ष श्री कमल जोशी, डॉ शिशिर श्रीवास्तव, सचिव संतोष मालवीय, श्री दीपक दुबे, श्री अमरनाथ सिंह, श्री लक्ष्मीनारायण संगत, श्री राजेश ठाकुर, श्री दीपक पुरी गोस्वामी, श्री दिनेश तायड़े, श्री राजू नारंग, श्री राजू यादव, श्री सी एस अहोरिया, श्री दीपक मालवीय श्री जितेंद्र उपाध्याय आदि ने उनका हार्दिक स्वागत किया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, अधिकारी, कर्मचारी गण और विद्यार्थी गण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर खादी ऑर्गेनिक संस्था द्वारा श्री राम जन्मभूमि प्रथम पूजा प्रसाद के लिए तैयार की गई योजना के फोल्डर का विमोचन उपस्थित जनों द्वारा किया गया।
आभार प्रदर्शन कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने किया।
Comments