🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏
भोपाल, गुरुवार, दिनांक 07 दिसंबर, 2023 । आज तीसरे दिन भी नवनिर्वाचित माननीय सदस्य विधानसभा पहुंचे तथा मध्यप्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह से सौजन्य भेंट कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की व आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने की जानकारी प्राप्त की। माननीय सदस्यों ने स्वागत कक्ष में जाकर निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए एवं विधानसभा की ओर से प्रदाय किये जा रहे साहित्य एवं रेलवे कूपन प्राप्त किए, डिजिटल हस्ताक्षर किए एवं परिचय पत्र बनवाने हेतु छायाचित्र खिंचवाए। परिचय पत्र में ब्लड ग्रुप का उल्लेख करने हेतु मेडिकल परीक्षण भी करवाया ।
आज पहुंचने वाले सदस्यों में श्री कमलेश्वर डोडियार, श्री जयंत मलैया, श्री विश्वामित्र पाठक, श्री अजय बिश्नोई, श्रीमती छाया मोर, श्री नारायण पटेल, श्री बबलू शुक्ला, श्री कामाख्या सिंह, श्री प्रदीप अग्रवाल, संपत्तियां उइके, श्री संतोष बरकड़े, श्री कालू सिंह ठाकुर, श्री नारायण सिंह कुशवाहा, श्री घनश्याम चंद्रवंशी, श्री दिव्यराज सिंह, श्री सूर्य प्रकाश मीणा, सुश्री उषा ठाकुर, श्री सुदेश राय, श्री कुंवर सिंह टेकाम, श्री चंद्रशेखर देशमुख,श्री राजेंद्र सिंह, श्री आरिफ मसूद, श्री चंदर सिंह सिसोदिया, श्री दिलीप सिंह परिहार, श्री शरद कोल, श्री हीरालाल अलावा, श्री जगदीश देवड़ा, श्री देवेंद्र जैन, श्री विष्णु खत्री, श्री प्रेम शंकर वर्मा, श्री ओमप्रकाश सकलेचा एवं श्री विक्रांत भूरिया विधानसभा पहुंचे, जिनमें भाजपा के सत्ताइस, कांग्रेस के चार एवं भारत आदिवासी पार्टी के एक सदस्य सहित कुल 32 सदस्यों की आमद हुई।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
Radheshyam Chourasiya II
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments