श्री गोपाल भार्गव ने मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली, सोलहवीं विधानसभा का प्रथम सत्र 18 दिसंबर से
सोलहवीं विधानसभा का प्रथम सत्र 18 दिसंबर से
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏
भोपाल, गुरुवार, दिनांक 14 दिसंबर, 2023। माननीय राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल द्वारा 14 दिसंबर 2023 की पूर्वान्ह 11:00 बजे सोलहवीं विधानसभा के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई गई। शपथ समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, द्वय उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला, श्री जगदीश देवड़ा एवं पूर्व मंत्री तथा विधायक श्री अजय विश्नोई उपस्थित रहे। शपथ समारोह का संचालन विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए. पी. सिंह द्वारा किया गया।
शपथ समारोह के प्रोटेम स्पीकर श्री भार्गव ने विधानसभा के अध्यक्ष कक्ष में पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव सहित विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
■ सोलहवीं विधानसभा का प्रथम सत्र 18 दिसंबर से
मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का प्रथम सत्र सोमवार दिनांक 18 दिसंबर, 2023 से प्रारंभ होकर गुरुवार 21 दिसंबर, 2023 तक रहेगा। इस सत्र में नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर श्री गोपाल भार्गव द्वारा शपथ/ प्रतिज्ञान दिलाया जाएगा । इस प्रथम सत्र में विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन और प्रदेश के राज्यपाल का अभिभाषण के साथ शासकीय कार्य भी संपन्न होंगे।
प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि, सोलहवीं विधानसभा के 210 विधायकों ने अब तक पंजीयन कराया है। नवनिर्वाचित विधायकों की आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने हेतु विधानसभा सचिवालय में बनाए गए स्वागत कक्ष का कार्य इस सत्र अवधि तक जारी रहेगा जहां से बचे हुए विधायक अपना पंजीयन कार्य करा सकेंगे।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
Radheshyam Chourasiya II
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments