नवनिर्वाचित विधायकों की सुविधा के लिए शनिवार एवं रविवार को भी 12:00 बजे से खुलेगा विधानसभा का स्वागत कक्ष - प्रमुख सचिव विधान सभा
आज चौथे दिन 24 नवनिर्वाचित माननीय सदस्यों ने विधानसभा आकर औपचारिकताएं पूर्ण कीं - प्रमुख सचिव
🙏 द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार 🙏
भोपाल, शुक्रवार, दिनांक 08 दिसंबर, 2023। आज प्रातः नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्य पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल विधानसभा पहुंचे तथा प्रमुख सचिव से सौजन्य चर्चा की। मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। श्री पटेल के साथ पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल, गोटेगाँव विधायक भी थे। तत्पश्चात माननीय सदस्य ने स्वागत कक्ष में जाकर अपना निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया, डिजिटल हस्ताक्षर किए, मेडिकल परीक्षण करवाया, परिचय पत्र हेतु छायाचित्र खिंचवाया तथा प्रमुख सचिव ने उन्हें साहित्य भेंट किया ।
इसी तरह आज अन्य माननीय सदस्यों में श्री नागेंद्र सिंह, नवीं बार निर्वाचित मंत्री श्री गोपाल भार्गव, श्री इंदरसिंह परमार, श्री अनिल जैन, कटंगी विधायक गौरव पारधी, बरगी विधायक नीरज सिंह लोधी आदि सदस्यों ने भी प्रमुख सचिव से सौजन्य भेंट कर विधायी जानकारी प्राप्त की तथा प्पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण की ।
आज 24 माननीय सदस्यों (भाजपा -20, कांग्रेस -4) का विधानसभा में आगमन हुआ उन्होंने अपने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर समस्त आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कीं।
विधानसभा आये सदस्यों में श्री हरि सिंह सप्रे, श्री फुंदेलाल मार्को, श्री करण सिंह वर्मा, श्री लखन पटेल, श्री वीरेंद्र सिंह लोधी,डॉ प्रभुराम चौधरी,श्री उमंग सिंगार, श्री गौरव सिंह पारधी, श्री गोपाल सिंह आपटा, श्री राजेंद्र मेश्राम, श्री रामनिवास शाह, श्री महेंद्र हार्डिया, श्री सतीश सिकरवार, श्री नीरज सिंह ठाकुर लोधी, श्री नरेंद्र प्रजापति, श्री आतिफ अकील, श्री श्याम बरड़े, श्री मोहनसिंह राठौर, श्री अनिल काजूहेड़ा विधानसभा पहुंचे।
नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों की सुविधा के लिए प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह द्वारा अवकाश के दिनों में भी 9 दिसंबर 2023 (शनिवार) एवं 10 दिसंबर 2023 (रविवार) को मध्याह्न 12:00 बजे से स्वागत कक्ष खोलने के निर्देश जारी किए जिससे कि माननीय सदस्य अपनी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने हेतु विधानसभा आ सकें।
✍ राधेश्याम चौऋषिया
Radheshyam Chourasiya II
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments