Skip to main content

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मन की बात के 108 वें एपिसोड का जीवंत प्रसारण एवं परिसंवाद हुआ विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में

भारत का इनोवेशन हब बनना इस बात का प्रतीक है कि हम रुकने वाले नहीं हैं – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन एवं टास्क इंटरनेशनल सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी रिसर्च के मध्य एमओयू किया गया

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के शलाका दीर्घा सभागार में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मन की बात के 108 वें एपिसोड का जीवंत प्रसारण एवं परिसंवाद का आयोजन किया गया। प्रत्येक मास के अंतिम रविवार को इस महत्वपूर्ण रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के नागरिकों को संबोधित करते हैं। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में दिनांक 31 दिसम्बर, रविवार को प्रातः 10 बजे शलाका दीर्घा सभागार में हुए इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उद्बोधन का जीवंत प्रसारण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सुधीजनों ने सुना। 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत का इनोवेशन हब बनना इस बात का प्रतीक है कि हम रुकने वाले नहीं हैं। भारत का सामर्थ्य बहुत प्रभावी है और हमें अपने ग्लोबल इनोवेशन और पेटेंट्स से संकल्प लेने हैं और प्रेरणा लेनी है। साल 2023 में हमने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। देश पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना। जी20 का सफल आयोजन हुआ। आज देश का कोना-कोना आत्मविश्वास से भरा हुआ है। अगले साल भी हमें इस भावना को बनाए रखना है। आज भी कई लोग मुझे चंद्रयान-3 की सफलता के लिए संदेश भेजते रहे हैं। विशेषकर महिला वैज्ञानिकों की खूब तारीफ करते हैं। मन की बात कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि 108 अंक का बड़ा महत्व है। इसकी पवित्रता, एक गहन अध्ययन का विषय है। माला में 108 मनके, 108 बार जप, 108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियां, 108 घंटियां, यह अंक असीम आस्था से जुड़ा है। इसलिए मन की बात का 108 वां एपिसोड मेरे लिए और खास हो गया है। बीते एपिसोड में हमने जनभागीदारी के कई पड़ाव पार किए हैं। हमें अब नई तेजी से नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ना है। कार्यक्रम में उन्होंने देशवासियों को नए साल 2024 की शुभकामनाएं दीं। 

विक्रम विश्वविद्यालय में इस महत्वपूर्ण अवसर पर आयोजित परिसंवाद में मुख्य अतिथि टास्क इंटरनेशनल सेंटर के संस्थापक, बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य एवं भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री राघवेंद्र शर्मा, माननीय विधायक उज्जैन उत्तर श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री विवेक जोशी आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि नगर पालिका निगम उज्जैन की सभापति श्रीमती कलावती यादव, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्याम बंसल, जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र के कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र दीक्षित, भोपाल, वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुरेश मोढ़, मन की बात कार्यक्रम प्रभारी एवं भाजपा जिला महामंत्री श्री सत्यनारायण खोईवाल, श्री संजय अग्रवाल, श्री  विशाल राजोरिया, विक्रम विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सदस्य श्री संजय नाहर थे। परिसंवाद सत्र का संयोजन श्री धनंजय शर्मा ने किया।  

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा उज्जैन की वैदिक परंपरा के संवाहक 25 से अधिक वेदपाठियों और बटुकों को शॉल एवं श्रीफल अर्पित कर उनका सारस्वत सम्मान किया गया। विक्रम विश्वविद्यालय के अतिथियों को स्मृति चिह्न कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय, कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा, विद्यार्थी कल्याण अधिष्ठाता प्रो एस के मिश्रा एवं कार्यक्रम समन्वयक,  शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र चावरे ने अर्पित किए। 

कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन एवं टास्क इंटरनेशनल सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी रिसर्च के मध्य आज एक महत्वपूर्ण विषय पर आधारित एक साझा एमओयू पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय एवं टास्क इंटरनेशनल सेंटर के संस्थापक श्री राघवेंद्र शर्मा ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के प्रो. उमेश कुमार सिंह एवं टास्क इंटरनेशनल सेंटर के श्री भूपेश भार्गव ने जानकारी दी कि इस एमओयू के अंतर्गत दोनों संस्थाएं साझा रूप से अनेक अकादमिक, सांस्कृतिक एवं वैज्ञानिक गतिविधियों का आयोजन करेंगी। इनमें प्रमुख रूप से भारतीय ज्ञान परंपरा को प्रतिपादित करते हुए पुरातन ग्रंथों में वर्णित एआई के मानकों को उल्लेखित करते हुए एआई आधारित साझा रिसर्च प्रोजेक्ट पर भी कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार, वर्कशॉप, बूट-केंप के माध्यम से छात्रों को ज्ञान आधारित प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा, इससे छात्रों को स्किल अपवर्धन में सहायता प्रदान करेगा।

आयोजन में वरिष्ठ राजनेता श्री सनवर पटेल, धनंजय शर्मा, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री प्रदीप पांडे, श्री किशोर खंडेलवाल, श्री रूप पमनानी, श्री अशोक जी प्रजापत, श्री जगदीश पांचाल, श्री मुकेश यादव, सुश्री विनीत शर्मा, श्री अमित श्रीवास्तव, श्रीमती प्रमिला यादव, श्री हर्षवर्धन कुशवाह, डॉ राकेश पण्ड्या आदि सहित अनेक समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

प्रारम्भ में वेदपाठियों द्वारा वैदिक मंगलाचरण किया गया। अतिथियों का स्वागत विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा, विद्यार्थी कल्याण अधिष्ठाता प्रो एस के मिश्रा, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र चावरे, कंप्यूटर विज्ञान संस्थान के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो उमेश कुमार सिंह, एमपी ऑनलाइन नोडल अधिकारी डॉक्टर विष्णु सक्सेना, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ कनिया मेड़ा, आई क्यू ए सी के चेयरमेन डॉ डी डी बेदिया, अंग्रेजी अध्ययनशाला के प्रो बी के आंजना आदि ने किया। कार्यक्रम में प्रो धर्मेंद्र मेहता, राजनीति विज्ञान अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ नलिन सिंह पंवार, पुस्तकालय विज्ञान संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ राज बोरिया, प्रो अनिल जैन, डॉ राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर, एनएसएस समन्वयक डॉ विजय वर्मा, डॉ प्रदीप लाखरे, डॉ अजय शर्मा, डॉ आयुष त्रिवेदी, अभिषेक शर्मा, कृष्णपाल सिंह परिहार, दिनेश चौधरी, विक्रम डाबी, दुर्गा शंकर आदि सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी और विद्यार्थीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डीएसडब्ल्यू प्रो सत्येंद्र किशोर मिश्रा ने किया।


Comments

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार

Popular posts from this blog

आधे अधूरे - मोहन राकेश : पाठ और समीक्षाएँ | मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे : मध्यवर्गीय जीवन के बीच स्त्री पुरुष सम्बन्धों का रूपायन

  आधे अधूरे - मोहन राकेश : पीडीएफ और समीक्षाएँ |  Adhe Adhure - Mohan Rakesh : pdf & Reviews मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और कथाकार मोहन राकेश का जन्म  8 जनवरी 1925 को अमृतसर, पंजाब में  हुआ। उन्होंने  पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए उपाधि अर्जित की थी। उनकी नाट्य त्रयी -  आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस और आधे-अधूरे भारतीय नाट्य साहित्य की उपलब्धि के रूप में मान्य हैं।   उनके उपन्यास और  कहानियों में एक निरंतर विकास मिलता है, जिससे वे आधुनिक मनुष्य की नियति के निकट से निकटतर आते गए हैं।  उनकी खूबी यह थी कि वे कथा-शिल्प के महारथी थे और उनकी भाषा में गज़ब का सधाव ही नहीं, एक शास्त्रीय अनुशासन भी है। कहानी से लेकर उपन्यास तक उनकी कथा-भूमि शहरी मध्य वर्ग है। कुछ कहानियों में भारत-विभाजन की पीड़ा बहुत सशक्त रूप में अभिव्यक्त हुई है।  मोहन राकेश की कहानियां नई कहानी को एक अपूर्व देन के रूप में स्वीकार की जाती हैं। उनकी कहानियों में आधुनिक जीवन का कोई-न-कोई विशिष्

तृतीय पुण्य स्मरण... सादर प्रणाम ।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1003309866744766&id=395226780886414 Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूरी कहानी | Khatu Shyam ji | Jai Shree Shyam | Veer Barbarik Katha |

संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं