भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया । इसके अंतर्गत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। दिनांक 1 अक्टूबर को संस्थान परिसर में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया जिसमें संस्थान के निर्देशक प्रोफेसर सी सी त्रिपाठी एवं संस्थान के प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया।
निटर निदेशक प्रो सी सी त्रिपाठी ने अपने संदेश में कहा कि स्वच्छता में ही ईश्वर का निवास होता है हम अपने परिसर को स्वच्छ बनाने में अपना पूर्ण योगदान दें। स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है।
यह कार्य औपचारिकता तक ही सीमित न रहे । इस कार्यक्रम के संयोजक प्रो ऍम सी पालीवाल थे ।
Comments