विक्रम विश्वविद्यालय की एन एस एस इकाई द्वारा एड्स के प्रति जागरूकता लाने के लिए नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया
उज्जैन: विक्रम विश्वविद्यालय की एन एस एस इकाई द्वारा एड्स के प्रति जागरूकता लाने के लिए नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया।
दिनांक 6 अक्टूबर को विक्रम विश्वविद्यालय की एन एस एस इकाई द्वारा एड्स के प्रति जागरूकता लाने के लिए नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शहर के महाविद्यालय एवं विक्रम विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता के उदेश्य को समझाते हुए एन एस एस के समन्वयक एस के मिश्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में एड्स के प्रति जागरूकता लाने का है। एन एस एस अध्ययनशाला इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरविंद शुक्ला एवं डॉ शिवी भसीन ने बताया कि विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा के साथ-साथ अपनी समाज के प्रति लिए अपनी जिम्मेदारी समझाने के लिए इस प्रकार के आयोजन आवश्यकता है। इस नाटक प्रतियोगिता में प्राथना स्थान बी एस सी जैव प्रौद्योगिकी के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया।
उन्हें पुरस्कृत करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षा तभी सम्पूर्ण है जब वो सामाज के लिए हितकारी हो और राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे संगठन विद्यार्थियों को समाज से जोड़ने का महत्पूर्ण पुल है एवं उनके द्वारा कराए ऐसे प्रयास सामाजिक के लिए हितकारी है।
इस अवसर हर्ष जानते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री प्रज्वल खरे, कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार शर्मा, प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ सलिल सिंह एवं शिक्षकों डॉ संतोष कुमार ठाकुर, डॉ गरिमा शर्मा, डॉ शीतल चौहान, डॉ पूर्णिमा त्रिपाठी एवं विभाग के कर्मचारियों ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी।
Comments