शासकीय महाविद्यालय बड़नगर का दल विजेता और माधव कला और वाणिज्य महाविद्यालय उज्जैन का दल उपविजेता रहा
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की शारिरिक शिक्षा एवं खेल अध्ययनशाला द्वारा आज जिला स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उज्जैन जिले की 16 टीमों ने भाग लिया। इसमें शासकीय महाविद्यालय बड़नगर विजेता रही। शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय उज्जैन की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में विजेता एवं उप विजेता दलों को विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री प्रज्ज्वल खरे, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा एवं शारीरिक शिक्षा एवं खेल अध्ययनशाला के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष डॉक्टर वीरेंद्र चावरे द्वारा पुरस्कृत किया गया। विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाड़ियों, कोच एवं मैनेजर से अतिथियों ने परिचय प्राप्त किया।
![]() |
विजेता टीम - शासकीय महाविद्यालय बड़नगर |
अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थी कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो एस. के. मिश्रा, डॉ. निश्चल यादव, वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी आर.के. कौरव, श्री पी. एन. परमार, श्री संजीत राय, डॉ के. पी. नरूका, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. नमन सारस्वत, विश्वविद्यालय के श्री विक्रम डाबी, डॉ. भूषण केकरे, अभिषेक शर्मा, प्रवेश यादव, कृष्णपाल सिंह परिहार, दिनेश चौधरी तथा विक्रम विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय गोस्वामी, उपाध्यक्ष कमल जोशी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
![]() |
उपविजेता दल - शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय |
स्पर्धा के दौरान सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। इसके पश्चात संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता विक्रम विश्वविद्यालय की शारीरिक शिक्षा एवं खेल अध्ययनशाला द्वारा आयोजित की जाएगी।
Comments