उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की कृषि विज्ञान अध्ययनशाला में हरित क्रांति के जनक डॉक्टर एम एस स्वामीनाथन के दुखद निधन पर उनके प्रति श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय जी ने अपने शोक संदेश में डॉ स्वामीनाथन जी के कार्यों को याद किया एवं विद्यार्थियों को उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर देश में कृषि की उन्नति के लिए कार्य करने को कहा। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक डॉ पुष्पेंद्र घोष ने कृषि के क्षेत्र में डॉ एम एस स्वामीनाथन के योगदान की चर्चा की।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कृषि विज्ञान अध्यक्षता के विभाग अध्यक्ष डॉ राजेश टेलर, गणित अध्ययनशाला के विभाग अध्यक्ष डॉ संदीप तिवारी, डॉ रुचि यादव, डॉ अनीता यादव, डॉ राजेश परमार, सुश्री शोभा मालवीय, सुश्री उमा पाटीदार, श्री प्रभु पवार, श्री शिवम शाक्यवार, श्री विकास खत्री एवं श्री मृणाल उपस्थित रहे।
Comments