Skip to main content

मध्यप्रदेश में चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही BJP ने जारी की चौथी लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की अध्यक्षता में दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली में सम्पन्न हुई। बैठक में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री श्री अमित शाह एवं केन्द्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहें। केन्द्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

भोपाल। बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है।  जिसमें कई दिग्गज नेताओं को टिकट मिला है। सीएम शिवराज को भी बुधनी विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। जबकि नरोत्तम मिश्रा को दतिया से टिकट दिया गया है। 

57 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
बीजेपी ने चौथी सूंची में 57 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। जिसमें कई दिग्गज शामिल हैं। बीजेपी ने चौथी लिस्ट में सिंधिया के समर्थकों को भी टिकट दिया है। सीनियर नेता गोपाल भार्गव को रहली से ही प्रत्याशी बनाया गया है । गोविंद सिंह राजपूत को सुरखी से प्रत्याशी बनाया हैं। 

इन मंत्रियों को मिला टिकट 

  • गोपाल भार्गव, रहली 
  • नरोत्तम मिश्रा, दतिया 
  • अरविंद भदौरिया, अटेर 
  • प्रद्युम्न सिंह तोमर, ग्वालियर 
  • गोविंद सिंह राजपूत, सुरखी 
  • भूपेंद्र सिंह, खुरई
  • भारत सिंह कुशवाहा, ग्वालियर ग्रामीण 
  • राजेंद्र शुक्ला, रीवा 
  • राहुल सिंह लोधी, खरगापुर 
  • बृजेंद्र प्रताप सिंह, पन्ना 
  • बिसाहूलाल सिंह, अनूपपुर 
  • मीना सिंह, मानपुर 
  • रामकिशोर कांवरे, परसवाड़ा 
  • कमल पटेल, हरदा
  • प्रभुराम चौधरी, सांची
  • विश्वास सारंग, नरेला 
  • विजय शाह, हरसूद 
  • प्रेम सिंह पटेल, बड़वानी 
  • राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, बदनावर 
  • तुलसीराम सिलावट, सांवेर 
  • मोहन यादव, उज्जैन दक्षिण 
  • जगदीश देवड़ा, मल्हारगढ़ 
  • हरदीप सिंह डंग, सुवासरा
  • ओमप्रकाश सखेलाच, जावद 

बीजेपी की चौथी लिस्ट की खास बात यह है कि पार्टी ने सीएम शिवराज समेत 24 मंत्रियों को फिर से टिकट दिया है ।  इसके अलावा चौथी लिस्ट में बीजेपी ने अपने सभी सिटिंग विधायकों को ही टिकट दिया है।  इन सभी नेताओं को 2018 में भी बीजेपी ने टिकट दिया था। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इन समर्थकों को मिला टिकट 

  • प्रद्युम्न सिंह तोमर, ग्वालियर 
  • गोविंद सिंह राजपूत, सुरखी 
  • प्रभुराम चौधरी, सांची
  • राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, बदनावर 
  • तुलसीराम सिलावट, सांवेर 

सीएम शिवराज लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
खास बात यह है कि राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा तेज थी कि सीएम शिवराज इस बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं, लेकिन तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए बीजेपी आलाकमान ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को फिर से बुधनी विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है ।  

2018 में जीतने वाले विधायकों को टिकट 
बीजेपी ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट में 2018 में चुनाव जीतने वाले सभी विधायकों को टिकट दिया है। खास बात यह है कि पार्टी ने 75 प्लस के फॉर्मूले और वंशवाद को इस लिस्ट में भी दरकिनार किया है।  इसमें कई पूर्व मंत्री भी शामिल हैं, जिन्हें एक बार फिर प्रत्याशी बनाया गया है। 







Comments

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार

Popular posts from this blog

आधे अधूरे - मोहन राकेश : पाठ और समीक्षाएँ | मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे : मध्यवर्गीय जीवन के बीच स्त्री पुरुष सम्बन्धों का रूपायन

  आधे अधूरे - मोहन राकेश : पीडीएफ और समीक्षाएँ |  Adhe Adhure - Mohan Rakesh : pdf & Reviews मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और कथाकार मोहन राकेश का जन्म  8 जनवरी 1925 को अमृतसर, पंजाब में  हुआ। उन्होंने  पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए उपाधि अर्जित की थी। उनकी नाट्य त्रयी -  आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस और आधे-अधूरे भारतीय नाट्य साहित्य की उपलब्धि के रूप में मान्य हैं।   उनके उपन्यास और  कहानियों में एक निरंतर विकास मिलता है, जिससे वे आधुनिक मनुष्य की नियति के निकट से निकटतर आते गए हैं।  उनकी खूबी यह थी कि वे कथा-शिल्प के महारथी थे और उनकी भाषा में गज़ब का सधाव ही नहीं, एक शास्त्रीय अनुशासन भी है। कहानी से लेकर उपन्यास तक उनकी कथा-भूमि शहरी मध्य वर्ग है। कुछ कहानियों में भारत-विभाजन की पीड़ा बहुत सशक्त रूप में अभिव्यक्त हुई है।  मोहन राकेश की कहानियां नई कहानी को एक अपूर्व देन के रूप में स्वीकार की जाती हैं। उनकी कहानियों में आधुनिक जीवन का कोई-न-कोई विशिष्

तृतीय पुण्य स्मरण... सादर प्रणाम ।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1003309866744766&id=395226780886414 Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

चौऋषिया दिवस (नागपंचमी) पर चौऋषिया समाज विशेष, नाग पंचमी और चौऋषिया दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

चौऋषिया शब्द की उत्पत्ति और अर्थ: श्रावण मास में आने वा ली नागपंचमी को चौऋषिया दिवस के रूप में पुरे भारतवर्ष में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं। चौऋषिया शब्द की उत्पत्ति संस्कृत शब्द "चतुरशीतिः" से हुई हैं जिसका शाब्दिक अर्थ "चौरासी" होता हैं अर्थात चौऋषिया समाज चौरासी गोत्र से मिलकर बना एक जातीय समूह है। वास्तविकता में चौऋषिया, तम्बोली समाज की एक उपजाति हैं। तम्बोली शब्द की उत्पति संस्कृत शब्द "ताम्बुल" से हुई हैं जिसका अर्थ "पान" होता हैं। चौऋषिया समाज के लोगो द्वारा नागदेव को अपना कुलदेव माना जाता हैं तथा चौऋषिया समाज के लोगो को नागवंशी भी कहा जाता हैं। नागपंचमी के दिन चौऋषिया समाज द्वारा ही नागदेव की पूजा करना प्रारम्भ किया गया था तत्पश्चात सम्पूर्ण भारत में नागपंचमी पर नागदेव की पूजा की जाने लगी। नागदेव द्वारा चूहों से नागबेल (जिस पर पान उगता हैं) कि रक्षा की जाती हैं।चूहे नागबेल को खाकर नष्ट करते हैं। इस नागबेल (पान)से ही समाज के लोगो का रोजगार मिलता हैं।पान का व्यवसाय चौरसिया समाज के लोगो का मुख्य व्यवसाय हैं।इस हेतू समाज के लोगो ने अपने