विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तिथि प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि में वृद्धि कर 15 अक्टूबर की गई
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों - स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स (फार्मेसी अध्ययनशाला के पाठ्यक्रम छोड़कर) में सीयूईटी या सीधे प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 15 अक्टूबर 2023 तक कर दी गई है।
इस आशय की अधिसूचना कुलसचिव श्री प्रज्वल खरे के हस्ताक्षर से जारी कर दी गई है। पूर्व में यह तिथि 30 सितंबर थी। प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी जानकारी प्राप्त करने के लिए संबंधित अध्ययनशाला या संस्थान में संपर्क कर सकते हैं। पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश आवेदन एवं शुल्क जमा कर सकेंगे।
Comments