विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा 1 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एक तारीख एक घंटा एक साथ श्रमदान किया गया
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा 1 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एक तारीख एक घंटा एक साथ श्रमदान किया गया। इस आयोजन में अनेक शिक्षकों, एन एस एस सहित विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में सफाई की गई।
विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा 1 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया, जिसमें एन एस एस सहित विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय के माधव भवन परिसर में सफाई की गई। इसके अतिरिक्त रमाबाई बालिका छात्रावास में भी सफाई अभियान चलाया गया। गौरतलब है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की संकल्पना के अनुरूप भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर उन्हें स्वच्छांजलि देने हेतु संपूर्ण भारत वर्ष में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि विक्रम विश्वविद्यालय स्वच्छता पखवाड़े का भाग बन कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। अपनी बात को बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति के लिए अत्यन्त आवश्यक है। हमारे आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखना हमारा दायित्व है। अतः विद्यार्थियों को इसका महत्व जानकर एक जुट होना चाहिए।
इस अवसर पर माननीय कुलपति जी के साथ विक्रम विश्वविद्यालय के साथ कुलसचिव श्री प्रज्वल खरे, कार्यपरिषद सदस्य श्री संजय नाहर जी, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, एन एस एस के समन्वयक प्रोफेसर एस के मिश्रा, प्रोफेसर एस के तिवारी, प्रोफेसर धर्मेंद्र मेहता, प्रो अनिल जैन, प्रो कमलेश दशोरा, डॉक्टर गणपत अहिरवार, डॉक्टर सलिल सिंह, डॉ अरविंद शुक्ला, डॉ शिवी भसीन, डॉ दीपा द्विवेदी आदि सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने सभी को इस आयोजन का भाग बनने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments