उज्जैन। भौतिकी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में विश्व ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें भौतिकी अध्ययनशाला की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर स्वाति दुबे, डा अपूर्वा मुले एवं भौतिकी अध्ययनशाला के शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में भौतिकी विभाग के छात्र बटरेडी चंदू ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से ओजोन परत के महत्व, क्षय के कारकों, प्रभावों एवं उपायों की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। हम ओजोन परत का बचाव किस तरह से कर सकते हैं, इस विषय में उपाय बताए। उन्होंने सभी को जागरूक किया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर स्वाति दुबे द्वारा प्रभावपूर्ण तरीके से कार्बन नेट जीरो अवधारणा के बारे में बताया गया। अत्यधिक प्रदूषण एवं हानिकारक रसायनों का अन्धाधुंध प्रयोग ओजोन परत को क्षति पहुंँचाता है। इसको कम करने हेतु पेट्रोल, डीजल से चलने वाले वाहनों के बजाय सोलर ऊर्जा या इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ाना चाहिए । ओजोन परत में बढ़ते क्षय के बचाव हेतु समस्त विद्यार्थियों के द्वारा सामूहिक शपथ भी ली गई।
Comments