विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय एनवायरनमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी, खजुराहो द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित
मैं एक शिक्षक हूं और यही मेरी सबसे महत्वपूर्ण पहचान है, और एक शिक्षक को सर्वप्रथम शिक्षक ही होना चाहिए बाद में कुछ और- कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय एनवायरनमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी, खजुराहो द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किए गए। एनवायरनमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी, खजुराहो समय-समय पर वैज्ञानिकों को अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करती है। इसी क्रम में संस्था की सदस्य डॉक्टर सुधा श्रीवास्तव द्वारा शुक्रवार दिनांक 1 सितंबर 2023 को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय को सम्मानित किया गया। संस्था के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉक्टर अश्विनी दुबे ने बताया कि एनवायरनमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी, प्रति वर्ष चयनित वैज्ञानिकों का सम्मान करती है, इस वर्ष यह सम्मान संस्था द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय को दिया गया है। डॉक्टर अश्विनी दुबे ने बताया कि माननीय कुलपति जी जाने माने कवक वैज्ञानिक है, और वे कवक और मशरूम के क्षेत्र में विशेष पकड़ रखते हैं। इस क्षेत्र में उनके कई विद्यार्थियो ने पीएच डी उपाधि भी प्राप्त की है और कुलपति जी के कई शोध पत्र भी प्रकाशित हैं। हाल ही में उनके गाजर खास के उन्मूलन पर कई महत्वपूर्ण शोध प्रकाशित हुए है।
इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा कि मै एक शिक्षक हूं और यही मेरी सबसे महत्वपूर्ण पहचान है, और एक शिक्षक को सर्वप्रथम शिक्षक ही होना चाहिए बाद में कुछ और। अपनी बात को बढ़ाते हुए माननीय कुलपति जी ने कहा कि प्रशासनिक दायित्व और समय के अभाव में भी उन्होंने शोध और अनुसंधान से जुड़े कार्यों को कर अत्यंत प्रसन्नता महसूस करते है। उन्होंने कहा की आगे भी उनके कार्यों से विद्यार्थी लाभान्वित हो यही उनका प्रयास रहेगा। इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री प्रज्वल खरे एवं कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने माननीय कुलपति जी को बधाई दी।
Comments