नागदा-राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी को गत दिवस जयपुर की शैक्षणिक संस्था श्री सत्याइंदिरा फाउण्डेशन द्वारा शिक्षा साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के फलस्वरूप डॉ. चौधरी को शिक्षक रत्न सम्मान 2023 प्रदान किया गया।
यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुंदरलाल जोशी ने देते हुए बताया कि भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयंती समारोह के शुभारम्भ दिवस पर शिक्षक रत्न सम्मान 2023 से डॉ. का अभिनंदन किया गया।
डॉ. चौधरी को सम्मान प्राप्त होने पर श्री ब्रजकिशोर शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री यशवंत भंडारी प्रदेश अध्यक्ष, श्री हरेराम वाजपेई अध्यक्ष हिंदी परिवार इंदौर, डॉ शैलेंद्र कुमार शर्मा उज्जैन, श्रीमती सुवर्णा जाधव राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, सुंदरलाल जोशी राष्ट्रीय प्रवक्ता, श्रीमती रेणु सिरोया, श्रीमती मनीषा भालेराव, डॉ. अनसूया अग्रवाल, श्रीमती रजनीप्रभा, डॉ. विमल जैन, कृष्णा मणिश्री, कृष्णाकुमारी, सरस्वती धनेश्वरी, भुवनेश्वरी जायसवाल, अपर्णा जोशी, ज्योति चौहान, डॉ. सुनीता मंडल, डॉ. दीपिका सुतोदिया, डॉ. केशी गुप्ता, डॉ. अरुणा शुक्ला डॉ. शिवा लोहारिया, डॉ. अरूणा सराफ, स्मृति चौधरी, डॉ. रजनी गुप्त, डॉ. मुक्ता कौशिक, सविता मिश्र, ममता अग्रवाल, डॉ. शहेनाज शेख, डॉ. कृष्णा जोशी, सुश्री बबीता मिश्रा हिना तिवारी हन्सा गुनैर संगीता केसवानी, शैली भागवत, डॉ. मनीषा खेडेकर, श्वेता मिश्र सहित ईष्ट मित्रो ने बधाई दी है।
Comments