3 सितंबर को होगा भारतीय ज्ञान प्रणाली एवं पुस्तक संस्कृति पर केंद्रित परिसंवाद और राजा भरथरी माच का मंचन
उज्जैन । राष्ट्रीय पुस्तक मेले में तीसरे दिन दिनांक 3 सितंबर 2023 को दोपहर 4:00 बजे भारतीय ज्ञान परंपरा और पुस्तक संस्कृति पर केंद्रित परिसंवाद का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ वक्ता विषय के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डालेंगे।
संध्या 6:00 बजे लोकनाट्य माच महोत्सव की शृंखला में माच राजा भरथरी का मंचन होगा। गुरु बालमुकुंद जी के इस माच की प्रस्तुति गुरु बालमुकुंद माच मंडल, जयसिंहपुरा उज्जैन द्वारा कीजाएगी। मंडली के संचालक घनश्याम बद्री पहलवान चौधरी, विजय मारोठिया, जयसिंहपुरा हैं।
Comments