द्वारा, राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार
इस प्रदर्शनी के माध्यम से जी20 समूह देशो की सांस्कृतिक और वैश्विक विचारधारा का आमजन अवलोकन कर सकेगें । प्रदर्शनी शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर डाक विभाग द्वारा महिलाओं को आर्थिक व वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रारंभ सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सम्मान बचत पत्र योजना की खाताधारक को पासबुक का वितरण भी किया गया । इंडिया पोस्ट पेमेंटस् बैंक द्वारा हाल ही में जारी हाॅस्पी केश पाॅलिसी जो हाॅस्पिटल के भारी भरकम खर्चो की चिंता से आमजन को राहत पहुॅंचाती है जिसकी पाॅलिसी व ग्रुप एक्सीडेंटल गार्ड पाॅलिसीे दावा भुगतान भी माननीय सांसद महोदय के कर कमलो द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शंकर लालवानी जी ने हाॅस्पी केश पाॅलिसी जो आमजन हितार्थ जारी की गई है उसकी काफी सराहना की व साथ ही विभाग की अन्य जन हितैषी योजनाओं को आमजन तक प्रमुखता से पहुॅंचाने के लिये विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासो की भी सराहना कर इसे और अधिक बढ़ाने पर जोर दिया गया ।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधी श्री रामस्वरूप मूंदड़ा, फिलाटेलिस्ट श्री रौनक पटेल, श्री अरूण बिंदल, प्रवर अधीक्षक डाकघर, नगर संभाग, अधीक्षक डाकघर इंदौर मौफ. संभाग, अधीक्षक रे.डा.से., सहायक निदेशक क्षे. का. इंदौर सहित बड़ी संख्या में डाक विभाग के ग्राहक, कर्मचारी व अधिकारीगण उपस्थित थे।
राधेश्याम चौऋषिया
Radheshyam Chourasiya II
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट... 👇
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...https://www.readwhere.com/publi.../6480/Bekhabaron-Ki-Khabar
🚩🚩🚩🚩 आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम। 🚩🚩🚩🚩
Comments