उज्जैन। विगत कई दिनों से प्रदेश में वेतन संशोधन की अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर मध्य प्रदेश के सभी आयुष शिक्षक आयुर्वेद टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ज्ञात रहे इनका वेतनमान प्रदेश के अन्य विभागों जैसे चिकित्सा शिक्षा, पशु चिकित्सा, दंत चिकित्सा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा आदि के शिक्षकों की तुलना में बहुत कम है। यह प्रदर्शन भोपाल संभाग के आयुष कैंपस के साथ साथ ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर एवम उज्जैन संभाग के आयुर्वेद महाविद्यालयों एवम उनसे सम्बद्ध चिकित्सालयों के साथ साथ भोपाल में यूनानी तथा होम्योपैथी महाविद्यालयों में भी किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 16 अगस्त को आयुर्वेद एवम अन्य आयुष महाविद्यालयों से संबद्ध चिकित्सालयों के सीनियर डॉक्टर्स अपने कक्षों की बजाय कैंपस में पेड़ के नीचे बैठकर ओपीडी रोगियों को देखेंगे।
संगठन के संयुक्त सचिव डॉ नयनराम एवं डॉ विवेक शर्मा ने मीडिया को बताया कि सभी आयुष शिक्षकों की एकसूत्रीय मांग है कि उनका वेतन प्रदेश के अन्य विभागों जैसे दांत चिकित्सा शिक्षा, पशु चिकित्सा शिक्षा आदि के समतुल्य किया जाए। तथा बरसों से विलंबित इनकी वेतन की समस्या का निराकरण शीघ्र अति शीघ्र हो ।
Comments