19 जुलाई को सीधी ज़िले से शुरू हुई आदिवासी स्वाभिमान यात्रा 18 जिलो की 40 विधानसभा से होती हुई झाबुआ पहुँची
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया और आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष रामू टेकम के सयुक्त नेतृत्व में निकाली गई आदिवासी स्वाभिमान यात्रा


सीधी से प्रारंभ हुई आदिवासी स्वाभिमान यात्रा आज झाबुआ पहुची थी इस अवसर पर श्री कमलनाथ को सुनने ग्रामीण क्षेत्र के हजारों की तादाद में आदिवासी, किसान, दलित जन समुदाय झाबुआ के उत्कृष्ट खेल मैदान में एकत्रित हुआ।
सभा को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी श्रीनिवास आदिवासी विभाग प्रदेश अध्यक्ष राजू टेकम, महिला विंग आदिवासी अध्यक्ष चंदा सरवटे, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, बाला बच्चन सुरेंद्र सिंह हनी बघेल, ओमकार सिंह मरकाम, श्रीमती शोभा ओझा, विधायक ग्यारसीलाल रावत, विधायक प्रताप सिंह ग्रेवाल, मुकेश पटेल, वीर सिंह भूरिया, बालसिंह मीणा, हर्ष विजय गहलोत, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, जिला कांग्रेस प्रभारी पूर्व विधायक हमीद काजी, महेश पटेल, निर्मल मेहता ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर थांदला पेटलावद झाबुआ अलीराजपुर जोबट के कांग्रेस पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने किया और प्रदेष कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने आभार व्यक्त किया।
Comments