

भोपाल, शनिवार, 19 अगस्त, 2023 । श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा 19 से 24 अगस्त, 2023 तक राजस्थान व मध्यप्रदेश के प्रवास पर रहेंगे । प्रवास कार्यक्रम की जानकारी निम्नांकित अनुसार हैं..
● शनिवार, 19 अगस्त, 2023 को भोपाल से प्रातः 10 बजे चलकर सड़क मार्ग से दोपहर 1 बजे सर्किट हाउस, इंदौर पहुँचेंगे । इंदौर में दोपहर 3 बजे सिंव्यासिस विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और इसके बाद सायंकाल 05:40 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन से ट्रैन द्वारा उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे ।
● रविवार, 20 अगस्त को प्रातः 10 बजे श्री नाथद्वारा में श्रीनाथ जी के दर्शन करेंगे । दोपहर 12 बजे उदयपुर में स्थानीय अवलोकन का कार्यक्रम हैं ।
● सोमवार, 21 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से सायंकाल 7 बजे तक 9 वें सी.पी.ए. इंडिया रीजन सम्मेलन में शामिल होंगे और
● मंगलवार, 22 अगस्त को भी उक्त राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में शामिल रहेंगे ।
● बुधवार, 23 अगस्त को भी उदयपुर में प्रातः 09:30 बजे राजस्थान विधान सभा द्वारा प्रस्तावित स्थानीय स्थलों का अवलोकन करेंगे । अवलोकन करने के बाद दोपहर 02:30 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर 4 बजे मण्डफिया स्थित श्री सावलिया सेठ प्राकट्य मंदिर में आकर भगवान जी के दर्शन करेंगे । 5 बजे मण्डफिया से प्रस्थान कर 06:30 बजे नीमच पहुँच कर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे । इसी दिन रात्रि 11:46 बजे नीमच रेलवे स्टेशन से ट्रैन द्वारा उज्जैन के लिए प्रस्थान करेंगे ।
● गुरुवार, 24 अगस्त को प्रातः 04:55 उज्जैन आगमन कर सर्किट हाउस में अल्प-विश्राम करेंगे । प्रातः 08:30 बजे ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान जी के दर्शन करने के बाद श्री महाकाल लोक के भी दर्शन करेंगे । दोपहर 12 बजे उज्जैन से सड़क मार्ग से चलकर दोपहर 3 बजे भोपाल पहुचेंगे ।
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति

















"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...

"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट...

"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...









Comments