इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर निर्माण उद्योगों के लिए जनशक्ति को कुशल बनाना समय की मांग हे - प्रो. सी.सी. त्रिपाठी
भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल में ऑउटसौर्सेड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (ओसेट) के लिए स्किलिंग सेंटर प्रारम्भ करने जा रहा हे। इस सेंटर में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से रिलेटेड हर तरह की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। जिससे इस क्षेत्र में स्किल्ड मेन पावर तैयार हो सके। ओसेट ऐसी कंपनियां हैं जो थर्ड पार्टी आईसी-पैकेजिंग और परीक्षण सेवाएं प्रदान करती इस केंद्र में असेंबली ,टेस्टिंग, मार्किंग एंड पैकेजिंग जैसी क्षमताओं का विकास किया जायेगा। हाल के दिनों में भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत की दृष्टि से और भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और निर्माण के लिए वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करते हुए, भारत में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले निर्माण के विकास के लिए एक व्यापक कार्यक्रम को मंजूरी दी थी।
इस अवसर पर बोलते हुए निटर निदेशक प्रो सी सी त्रिपाठी ने कहा कि आज दुनिया सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारत की और देख रही हे। यह क्षेत्र आज भारत सरकार की प्राथमिकता में हे। हमारे डिज़ाइन इंजीनिअर्स तो दुनिया में उत्कृस्ट हैं। भारतीय सेमीकंडक्टर मिशन का लक्ष्य घरेलू निर्माण और नवाचार को बढ़ावा देकर भारत को सेमीकंडक्टर निर्माण और डिजाइन का केंद्र बनाना है। जापान के उद्योगपति डॉ देवेंद्र मोहन्तो ने कहा की भारत में बहुत पोटेंशियल हे स्किल्ड मेंन पावर तैयार कर इस दिशा में अग्रणी बन सकते हैं। वे निटर भोपाल को स्किलिंग सेंटर बनाने में सहायत प्रदान कर रहे हैं।
अमेरिका के श्री नरेश चंद ने कहा कि भारतीय संस्कृति हर जगह सम्मान पाती हे। कभी कभी हम अपनी शक्ति को भूल जाते हैं। सारी दुनिया आज सेमीकंडक्टर की फील्ड में इन्वेस्ट करना चाह रही हे भारत के पास यह बहुत बड़ा अवसर हे।
इस कार्यक्रम में प्रो सुब्रत रॉय , प्रो आशीष देशपांडे , प्रो एम ए रिज़वी, प्रो पी के पुरोहित, प्रो ए एस वाल्के , प्रो आर पी खंबायत, प्रो एस एस केदार उपस्थित थे।
Comments