विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की एन एस एस इकाई द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत वीरों का वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
उज्जैन। विश्वविद्यालय की एन एस एस इकाई द्वारा "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम के तहत "वीरों का वंदन" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना, पुलिस एवं सुरक्षा बल से जुड़े विशिष्ट जनों का सम्मान करना था। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती को नमन करते हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। एन एस एस के समन्वयक एस के मिश्रा द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। कार्यक्रम में माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की सराहना करते हुए देश के लिए समर्पित इन जवानों के योगदान को अविस्मरणीय बताया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम उज्जैन पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा का माननीय मंत्री डॉ मोहन यादव एवं विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय द्वारा सम्मान किया गया।

श्री सचिन शर्मा ने अपने उद्बोधन में विक्रम विश्वविद्यालय की एन एस एस इकाई का धन्यवाद करते हुए यह कहा कि विद्यार्थियों से जुड़ना और अपने अनुभव उनसे साझा करते हुए उन्हें अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है।
कार्यक्रम में सूबेदार मेजर (ऑनरेरी लेफ्टिनेंट) प्रकाश गोडबोले जी का जिन्हें सेना की उच्च आदर्श और परंपरा को बनाये रखने में अपने योगदान के कारण सेवानिवृत्ति के समय राष्ट्रपति द्वारा ऑनरेरी लेफ्टिनेंट पद से सम्मानित किया गया। इसके बाद नायब सूबेदार कमल सोनी का सम्मान किया गया जिन्होंने ऑपरेशन विजय, ऑपरेशन रक्षक, ऑपरेशन पराक्रम जैसे कई मिशन में अपना योगदान दिया है। सम्मान समारोह में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर संजय मिश्रा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज के इस आयोजन से हम हमारे सेना के वीरों व हमारे देश की सेवा के लिए हर पल मौजूद हमारे महान देश के वीरों से कुछ सीख ले कर जाएंगे और इस देश की सेवा करने में सक्षम बनेंगे तथा इसका गौरव बनाए रखेंगे। उन्होंने सम्मान के आए सभी अतिथि गण से विद्यार्थियों का मार्ग प्रशस्त कर उन्हें मार्गदर्शक करने की अपील की और कहा कि विश्वविद्यालय आगे भी ऐसे प्रयास करेगा, जिससे पुलिस और सेना के लोगों को विद्यार्थियों से जोड़ सके ताकि विद्यार्थी भी लाभान्वित हों।

Comments