कोई भी काम छोटा नहीं होता, बस उसे पूरी शिद्दत से करें और उससे श्रेष्ठ स्थान पर पहुंचे- कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय

इसी शृंखला में माननीय कुलपति जी ने वनस्पति और प्राणिकी एवं जैवप्रौद्योगिकी अध्ययनशाला के संयुक्त तत्वाधान से मशरूम उत्पादन की कार्यशाला का आयोजन करवाया है, जहां विश्वविद्यालय परिसर स्थित महिलाओं के अतिरिक्त विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी विशेषज्ञों द्वारा मशरूम उत्पादन की तकनीक सिखाई जा रही है। एक प्रसिद्ध कवक वैज्ञानिक होने के कारण माननीय कुलपति जी स्वयं तकनीक की बारीकियों को समझने के उद्देश्य से कार्यशाला पहुंचे, जहां पहुंच कर उन्होंने महिलाओं और विद्यार्थियों को मशरूम उत्पादन की प्रक्रिया में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। महिलाओं एवं विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए माननीय कुलपति जी ने कहा कि कोई भी काम छोटा नही होता बस उसे पूरी शिद्दत से करें और उसके श्रेष्ठ स्थान पर पहुंचे, अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा कि मशरूम उत्पादन का उद्योग बहुत अच्छे से स्थापित कर उससे बहुत मुनाफा कमाया जा सकता है, बस उसे अच्छे से सीख लिया जाए।
वनस्पति अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डी एम कुमावत और प्राणिकी अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ सलिल सिंह ने कहा कि जो भी विद्यार्थी इस विधि को सीखना चाहते हैं, वे जानकारी के लिए वनस्पति विभाग में संपर्क करें। मशरूम उत्पादन के बाद उससे विभिन्न हर्बल उत्पाद का निर्माण भी सिखाया जाएगा जिसके लिए प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में संपर्क करें। इस अवसर पर दोनों विभाग के शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Comments