उज्जैन। विगत कई दिनों से मध्यप्रदेश में आयुष शिक्षकों द्वारा वेतन संशोधन की मांग की जा रही हैं । ज्ञात रहे इनका वेतनमान प्रदेश के अन्य विभागों जैसे चिकित्सा शिक्षा, पशु चिकित्सा, दंत चिकित्सा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा आदि के शिक्षकों की तुलना में बहुत कम है। कई बार शासन को ज्ञापन देने एवं आग्रह करने के बावजूद शासन की ओर से इस विषय पर अभी तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया। अतः मजबूरीवश अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर मध्य प्रदेश के सभी आयुष शिक्षकों ने आयुर्वेद टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले दिनांक 27/7/23 से एक प्रदेशव्यापी चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन शुरू किया है, जिसकी शुरुआत में आयुष शिक्षकों ने सांकेतिक विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर अपने कर्त्तव्य स्थलों पर कार्य किया ।
इसी क्रम में अगले चरण के रूप में प्रदेश के सभी 9 आयुष महाविद्यालयों के शिक्षक एक आक्रोश यात्रा निकाल कर एक बार फिर लंबे समय से विलंबित अपनी वेतन संशोधन की समस्या से शासन को अवगत कराने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम स्थल - शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सा लय आगर रोड उज्जैन
दिनांक एवं समय - 03 अगस्त 2023 -- 01:00-02:00 PM (Lunch time)
केंद्रीय प्रबंधकारी समिति
Comments