वेतनमान में विसंगति को दूर करने के लिए किया शांतिपूर्वक प्रदर्शन, आयुष चिकित्सकों ने ओपीडी पेड़ के नीचे की संचालित
उज्जैन। मध्य प्रदेश में आयुष चिकित्सा के 9 महाविद्यालय हैं इसमें लगभग 225 आयुष चिकित्सा शिक्षक कार्यरत हैं। इन आयुष चिकित्सा शिक्षकों को वर्तमान में पुनरीक्षित या संशोधित वेतनमान नहीं मिल रहा है। मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग के सभी संकायों में पुनरीक्षित या संशोधित वेतनमान पिछले 1 से डेढ़ दशक से मिल रहा है । पशुओं की चिकित्सा करने वाले पशु चिकित्सक एवं केवल दंत चिकित्सा करने वाले दंत चिकित्सक जिन पर कोई भी आईपीडी की जिम्मेदारी नहीं होती है, ना ही जीवन या मरण से संबंधित कोई भी जिम्मेदारी होती है, इसके बावजूद भी उन्हें पुनरीक्षित या संशोधित वेतनमान पिछले डेढ़ दशकों से मिल रहा है। उच्च शिक्षा विभाग के क्रीड़ा अधिकारी एवं लाइब्रेरियन को भी आयुष चिकित्सकों से लगभग 2 गुना वेतनमान पिछले एक से डेढ़ दशक से प्राप्त हो रहा है।
इसी विसंगति के चलते हुए आयुष चिकित्सा शिक्षकों के द्वारा पिछले 1 माह से शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जा रहा है , जिसकी श्रृंखला में आज शासकीय धन्वंतरी आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन के चिकित्सालय में आयुष चिकित्सकों ने पेड़ के नीचे ओपीडी संचालित की अर्थात पेड़ के नीचे सभी मरीजों को देखा और उनका उपचार किया। यह प्रदर्शन पूरे प्रदेश के ही 9 आयुष कॉलेजों में चल रहा है।
आयुष चिकित्सकों की माननीय मुख्यमंत्री जी व माननीय आयुष मंत्री जी से विनम्रता पूर्वक केवल एक ही मांग है कि इन सभी को संशोधित वेतनमान पशु एवं दंत चिकित्सकों के समान दिया जाए।
Comments