13 व 14 अगस्त को लेंगे सागर जिले की विधानसभावार अलग - अलग बैठके
भोपाल। विधानसभा चुनाव को लेकर नियुक्त कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री प्रदीप टमटा 9 से 14 अगस्त तक सागर समेत संभाग के निवाड़ी छतरपुर तथा दमोह जिले के दौरे पर रहेंगे। वे 13 अगस्त को सागर आएंगे व 2 दिन तक जिले के विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा कर फीडबैक लेंगे।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक श्री प्रदीप टमटा अपने दौरा कार्यक्रम की शुरुआत बुंदेलखंड क्षेत्र के दतिया विधानसभा से करेंगे। वे 8 अगस्त की रात्रि में यहां पहुंचकर 9 अगस्त को सुबह 10 बजे दतिया विधानसभा तथा दोपहर 03 बजे सागर संभाग के निवाड़ी में बैठकें लेंगे। श्री टमटा 10 अगस्त को छतरपुर में रहकर सुबह 10 बजे बड़ा मलेहरा, 01 बजे चंदला व 04 बजे बिजावर विधानसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे। वे यहां से प्रस्थान कर दमोह जिले के हटा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। श्री टम्टा 11 अगस्त को दोपहर 12 बजे हटा व 12 अगस्त को दोपहर 12 बजे पथरिया विधानसभा क्षेत्र की बैठक लेकर दमोह में रात्रि विश्राम करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने आगे बताया कि पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री प्रदीप टमटा 13 व 14 अगस्त को सागर में ही रहेंगे। वे 13 अगस्त को सुबह 11 बजे यहां आकर सागर विधानसभा, 02 बजे बीना, 05 बजे खुरई तथा 14 अगस्त को सुबह 10. 30 बजे नरयावली, 01 बजे रहली व 04 बजे सुरखी विधानसभा क्षेत्र की सागर में ही बैठकें लेने के पश्चात शाम को भोपाल प्रस्थान करेंगे।
केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री प्रदीप टमटा के इस दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने आगे बताया कि वे इस दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं, दावेदारों तथा महत्वपूर्ण व्यक्तियों से आगामी चुनाव को लेकर संबंधित चर्चा करेंगे। इस दौरान वे संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक अध्यक्ष, मंडलम, सेक्टर पदाधिकारियो तथा बीएलए की बैठक ले कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।
कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री प्रदीप टमटा जी के सागर जिले के दौरे को लेकर जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आने वाले कांग्रेसजनों से संबंधित बैठकों में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने की अपील की है।
Comments