मंत्रालय के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से 25 अगस्त को मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग के गेट क्र.1 पर गेट मीटिंग और प्रदर्शन का आव्हान


भोपाल । आज दिनांक 23.08.2023 को म.प्र. सचिवालयीन कर्मचारी संघ और म.प्र. मंत्रालय अजाक्स शाखा एवं अन्य घटकों के पदाधिकारियों और मंत्रालय के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से मंत्रालय के वल्लभ भवन क्र.3 में भ्रमण कर प्रत्येक तल पर स्थित विभागों में जाकर दिनांक 25.08.2023 को दोपहर 01.00 बजे वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग के गेट क्र. 1 पर आव्हानित गेट मीटिंग और प्रदर्शन में समय पर पहुंचने की अपील की गई। इसके पूर्व दिनांक 22.08.2023 को भवन क्र. 1 एवं 2 के सभी विभागों में अपील की गई ।
अजाक्स शाखा मंत्रालय के महासचिव श्री एस. सी. ओसले और मध्यप्रदेश सचिवालयीन कर्मचारी संघ के सचिव श्री टी. पी. पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि, इसमें मंत्रालय के सभी संवर्गों के अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा उत्साह से एकत्रित होकर विभागों में जाकर मंत्रालय के अधिकारी / कर्मचारियों के साथ ही संलग्नीकरण, आउटसोर्सिंग से कार्यरत कर्मचारियों से दिनांक 25.08.2023 को मांगों के समर्थन में गेट मीटिंग और प्रदर्शन में सम्मिलित होने की अपील की । मंत्रालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों द्वारा मांगे पूरी ना होने पर मंत्रालय बंद और अनिश्चितकालीन धरना दिए जाने का अनुरोध कर एकजुट हुए संघों के पदाधिकारियों और अपीलकर्ता अधिकारियों और कर्मचारियों को आश्वस्त किया ।
कई कर्मचारियों द्वारा अनुरोध किया गया कि हमारी मांगें जायज हैं फिर भी ना जाने मंत्रालय के संबंधित अधिकारी इसमें अड़ंगे डालते हैं। मांगें पूरी कराने के लिए वे मंत्रालय के एकजुट हुए संघों द्वारा आयोजित किसी भी कार्यक्रम, मंत्रालय बंद, धरना-आंदोलन में भाग लेने से पीछे नहीं हटेंगे।
एकजुट हुए संघ के प्रतिनिधियों ने अवगत कराया है कि माननीय मुख्यमंत्रीजी कर्मचारी हित की सोच रखते हैं और वे प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व ही प्रदेश के कर्मचारियों सहित मंत्रालय की मांगें पूर्ण कर कर्मचारियों को लाभ देना चाहते हैं लेकिन प्रशासन में बैठे अधिकारी उन्हें गलत जानकारी और फीडबेक देकर शासन की छवि खराब कर रहे हैं।
लम्बे समय बाद मंत्रालय के एकजुट हुए कर्मचारी संगठन और कर्मचारी इस बार अपनी वर्षों से लम्बित मांगों के लिए कुछ भी कर गुजरने पर आमादा हैं और मंत्रालयीन कर्मचारी अपनी मांगों के लिए हर संभव सहयोग के लिए तैयार है ।
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
हिन्दी भाषा में प्रकाशित मासिक राष्ट्रीय पत्रिका,
*बेख़बरों की खबर* ,
पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाएँ/क्लिक करें/छुएँ..

Comments