जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि 32वाँ राष्ट्रीय संचेतना महोत्सव में राष्ट्रीय संगोष्ठी विश्व में हिन्दी भाषा और नागरी लिपि की सफलता एवं संभावनाएं। प्रतिवर्षानुसार श्रेष्ठ हिन्दी सेवी, श्रेष्ठ शिक्षक तथा श्रेष्ठ नागरी सेवी का सम्मान देश के 10 वरिष्ठ साहित्यकारों को साहित्य रत्न अलंकरण एवं 20 साहित्य गौरव सम्मान अतिथियों द्वारा समारोह में प्रदान किये जावेंगे। समारोह के प्रथम सत्र में राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि इन्दौर के सांसद माननीय श्री शंकरजी लालवानी रहेंगे, अध्यक्षता श्री अरविन्द जवलेकर प्रधानमंत्री श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति इन्दौर करेंगे। कार्यक्रम में सारस्वत अतिथि श्री कृष्णकुमार अष्ठाना प्रधान सम्पादक देवपूत्र इन्दौर, विशिष्ट अतिथि श्री सरोजकुमार वरिष्ठ साहित्यकार इन्दौर, श्री नर्मदाप्रसाद उपाध्याय वरिष्ठ साहित्यकार इन्दौर रहेंगे। मुख्य वक्ता डॉ. हरिसिंह पाल महामंत्री नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली, विशेष वक्ता डॉ. पूरण सहगल साहित्यकार मनासा, स्वागताध्यक्ष डॉ. अशोककुमार भार्गव रहेंगे। संचालन सुश्री शैली भागवत संयुक्त राष्ट्रीय सचिव इन्दौर करेगी एवं आभार सुश्री संगीता केसवानी राष्ट्रीय कार्यालय सचिव इन्दौर व्यक्त करेंगी।
द्वितीय सत्र में सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन रहेंगे। अध्यक्षता श्री ब्रजकिशोर शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे। विशिष्ट अतिथि श्री जवाहर कर्नावट भोपाल, डॉ. शहेनाज शेख नांदेड रहेंगे। मुख्य वक्ता डॉ. अशोककुमार भार्गव आईएएस अध्यक्ष नागरी लिपि परिषद म.प्र. विशिष्ट वक्ता डॉ. प्रतिभा येरेकार नांदेड, डॉ. शालिनी गुप्ता ग्वालियर, डॉ. रामचन्द्र ठाकुर महिदपुर रहेंगे। समारोह का संचालन श्री सुंदरलाल जोशी सूरज एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अरुणा सराफ प्रदेश महासचिव इन्दौर करेंगे
समारोह के आयोजन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जी डी अग्रवाल राष्ट्रीय संयुक्त सचिव शैली भागवत राष्ट्रीय कार्यालय सचिव संगीता केसवानी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुन्दर लाल जौशी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ कृष्णा जोशी प्रदेश महासचिव डॉ अरुणा सराफ प्रदेश सचिव ज्योती सिंह चौहान आदि ने साहित्यकारो से अनुरोध किया है कि उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करे।
Comments