विक्रम विश्वविद्यालय के विभिन्न अध्ययनशालाओं में हुआ मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की विभिन्न अध्ययनशालाओं और संस्थानों में भोपाल में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री जी के आतिथ्य में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विक्रम विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशालाओं, संस्थानों और छात्रावास में किया गया, जिनमें सैकड़ों की संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया। विभिन्न विभागों में यह कार्यक्रम विभागाध्यक्ष के साथ विभाग के शिक्षक, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर देखा।
इसी प्रकार इस कार्यक्रम का प्रसारण विश्वविद्यालय के शालिग्राम तोमर छात्रावास में किया गया जहां विक्रम विश्वविधालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पाण्डेय के साथ कुलसचिव प्रशांत पुराणिक, विद्यार्थी कल्याण विभाग के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर एस के मिश्रा ने यह प्रसारण देखा। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के माननीय मुखमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रवींद्र भवन भोपाल में इस योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना से 23 राज्यों की कंपनियाँ जुड़ी हुई हैं। इनमें 34690 पद ट्रेनिंग के लिए हैं और राजधानी में इसी कार्यक्रम के शुरुआत के साथ सीएम राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आवेदकों की पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में जॉब-ट्रेनिंग की सुविधा की पूरी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को देखने के बाद माननीय कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा संचालित एक ऐसी योजना है, जो विद्यार्थियो को सीधा लाभ पहुंचाएगी। विद्यार्थी इस योजना का पूर्णत: लाभ उठाए।
विक्रम विश्वविद्यालय के विभागों में आयोजित सीधा प्रसारण कार्यक्रम में कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार शर्मा, प्रो अचला शर्मा, प्रो उमा शर्मा, प्रो उमेशकुमार सिंह, प्रो अनिल कुमार जैन, प्रो धर्मेंद्र मेहता, प्रो स्वाति दुबे, प्रो डी डी बेदिया, प्रो कमलेश दशोरा, डॉ शैलेंद्र भारल, डॉ सलिलसिंह आदि सहित अनेक विभागाध्यक्ष, शिक्षकों, कर्मचारियों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों ने भाग लिया।
Comments