उज्जैन । पौधारोपण कर हम प्रकृति के ऋण को चुका रहे है । हम सबको मिलकर प्रकृति का संरक्षण करना है। आज के समय की सबसे बड़ी चुनोती प्रकृति संरक्षण है ।
उक्त उदगार श्री राजेन्द्र सूरि जैन शोध संस्थान उज्जैन में हरियाली अमावस्या के अवसर पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के राज्य मुख्य आयुक्त श्री पारसचंद्र जी जैन ने व्यक्त किये। उल्लेखनीय है कि, उक्त संस्थान में विगत कई वर्षों से लगातार भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश द्वारा पौधारोपण किया जाता रहा है ।
भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के राज्य मीडिया प्रभारी श्री राधेश्याम चौऋषिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, इसी श्रृंखला में आज भारत स्काउट एवं गाइड मध्य प्रदेश के राज्य मुख्य आयुक्त व उज्जैन के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री पारसचन्द्र जैन, राज्य कोषाध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) श्री रमेशचंद्र शर्मा एवं पूर्व सभापति नगर निगम उज्जैन -सह- उपाध्यक्ष राज्य संघ श्री प्रकाश चित्तौड़ा के सानिध्य में जिला संघ उज्जैन के पदाधिकारियों द्वारा श्री राजेन्द्र सूरि जैन शोध संस्थान में पौधारोपण किया गया ।
कार्यक्रम में शोध संस्थान के सभी पदाधिकारीगण, वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री सदाशिव वर्मा, सहा.राज्य संगठन आयुक्त स्का. डॉ. सुरेश पाठक सहित सभी जिला संघ पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।
Comments