गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम सम्पन्न
भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रिसर्च स्कॉलर्स ने गुरुओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर निदेशक प्रो सी सी त्रिपाठी ने अपने सन्देश में कहा कि, भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊपर माना गया है। आज शिक्षक की जिम्मेदारी है की बह छात्र को वास्तविक ज्ञान के प्रति जागरूक करे। भारत में ज्ञान का प्रसार गुरुओं के माध्यम से ही हुआ है।
भारत में गुरु और शिष्य परम्परा अद्भुत एवं जीवंत है।
प्रो सी सी त्रिपाठी ने रिसर्च स्कॉलर्स से कहा कि आप अपने नॉलेज को प्रोडक्ट में बदले। निटर भोपाल द्वारा आपको हर तरह का सपोर्ट मिलेगा। आप अपने कम्फर्ट जोन से बहार निकलकर कुछ इनोवेटिव करें जिससे समाज को आपके ज्ञान का सही फायदा मिले। आपकी रिसर्च सिर्फ पेपर पब्लिकेशन तक ही सीमित न रहे। इस अवसर पर डीन प्रो पी के पुरोहित सहित संकाय सदस्य उपस्थित थे।
Comments