गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, विक्रम विश्वविद्यालय में पौधरोपण सम्पन्न
.jpeg)
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ डी डी बेदिया, निदेशक, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा की गई और विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्य साई सेवा समिति के श्री संजय तिवारी एवं श्री रघुवंशी जी उपस्थित थे।

अतिथि श्री तिवारी जी ने बताया कि सत्य साई सेवा समिति द्वारा साई तरु नाम से 1 करोड़ वृक्षारोपण हेतु पहल की गई है। इसके अंतर्गत इंजीनियरिंग अध्यनशाला में भी कार्य किया जा रहा है। संस्थान के विद्यार्थियों की इस पर्यावरण अनुकरणीय पहल में सहभागिता प्रशंसनीय है।
आयोजन पर प्रशंसा जाहिर करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने विद्यार्थियो को शुभकामनाएं प्रेषित की और पर्यावरण सुरक्षा हेतु संकल्पित रहने का आग्रह किया।
कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक ने इसे गुरु पूर्णिमा पर एक सफल प्रयास बताया। प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय ने इस प्रयास को प्रकृति के प्रति युवा जागृति बताया। इस वृक्षारोपण कार्य में संस्थान के सभी शिक्षक, विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments