Skip to main content

केन्द्रीय मंत्री तोमर की सुपुत्री का विवाह : नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गड़करी सहित कई केंद्रीय मंत्री, शिवराज, योगी सहित कई CM हुए शामिल

केंद्रीय मंत्री की बेटी बन रही धनकोट के सबसे बड़े जमींदार की बहू, 
जानिए कौन हैं तोमर के दामाद!

ग्वालियर (राधेश्याम चौऋषिया, वरिष्ठ पत्रकार) - प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को संक्षिप्त प्रवास पर ग्वालियर आए। वे यहाँ मेला ग्राउण्ड में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की सुपुत्री निवेदिता के विवाह समारोह में शामिल हुए। उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की कामना की।

विवाह समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा, केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री श्री मनसुख मांडवीय, केन्द्रीय मंत्री श्री पियूष गोयल, केन्द्रीय वन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने वर-वधु को पुष्प-गुच्छ भेंट कर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर खट्टर ने भी वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की कामना की।



प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष श्री वी डी शर्मा, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी, वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, जल संसाधन मंत्री एवं ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, खनिज संसाधन, श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व राज्य सभा सांसद श्री प्रभात झा, ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर सहित अन्य मंत्रिगण विवाह समारोह में शामिल हुए एवं वर-वधु को आशीर्वाद दिया।

इसके साथ ही केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के अन्य मंत्रिगण एवं देश के गणमान्य नागरिकों ने भी केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की सुपुत्री के विवाह समारोह में शामिल होकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। 

इस तस्वीर में निवेदिता अपनी मां, भाइयों और भाभियों के साथ नजर आ रही हैं।

दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने संभाली व्यवस्था

शादी में आने वाले मेहमानों को कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए प्रशासन और पुलिस ने खासी तैयारी की थी। पुलिस विभाग के दो हजार से ज्यादा जवान और अफसर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में लगे रहे। स्वास्थ्य सेवाएं भी अलर्ट पर रखी गई थीं।

तैयार किया गया स्पेशल रूट, ट्रैफिक रहा डायवर्ट

कार्यक्रम स्थल पर मेहमानों के पहुंचने के लिए ग्वालियर में स्पेशल रूट तैयार किया गया था। रेलवे स्टेशन और विमानतल से सर्किट हाउस, मेहमानों के होटल से लेकर मेला ग्राउंड तक ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 25 सेक्टर में 5 डीएसपी तैनात रहे। अधिकांश मेहमान अलग-अलग फ्लाइट्स, वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली और भोपाल की ओर से आए।

आगरा, दिल्ली और ग्वालियर के हलवाइयों ने बनाया खास भोजन

शादी में ऑफिशियल तौर पर 45 हजार मेहमानों को आमंत्रित किया गया था। इनके लिए आगरा-दिल्ली और ग्वालियर के कैटरर्स ने व्यवस्था संभाली। कैटरर्स कृष्णा शिवहरे ने बताया कि भोजन तैयार करने के लिए 4 पंडाल लगाए गए थे, जिनमें अलग-अलग आइटम बनाए गए। एक पंडाल में करीब 400 लोगों की टीम काम कर रही थी। इस तरह डेढ़ हजार से ज्यादा कर्मचारी सिर्फ खाना बनाने में लगे रहे।

सभी बड़े होटल और लॉज बुक रहे

मेहमानों के लिए शहर के सभी बड़े होटल, लॉज, रेस्ट हाउस और गेस्ट हाउस बुक किए गए थे। मुरार स्थित वीआईपी सर्किट हाउस, गांधी रोड स्थित गेस्ट हाउस भी बुक रहे।

ये होटल रहे रिजर्व, ये अधिकारी नियुक्त

- होटल राॅयल इन, नायब तहसीलदार मस्तराम गुर्जर

- होटल सीता मैन्योर, नायब तहसीलदार सतेंद्र सिंह

- होटल प्रहलाद इन, नायब तहसीलदार धीरज सिंह

- होटल सेंट्रल पार्क, तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी

- होटल शेल्टर, प्रभारी तहसीलदार विनीत गोयल

- होटल सेंटेला, नायब तहसीलदार अनिल नरवरिया

- होटल सिटी ग्रांड, नायब तहसीलदार कमल कोली

- होटल देवकी ग्रांड, नायब तहसीलदार डीडी शर्मा

- होटल आदित्याज, नायब तहसीलदार विश्राम सिंह

केंद्रीय मंत्री की बेटी बन रही धनकोट के सबसे बड़े जमींदार की बहू,
जानिए कौन हैं तोमर के दामाद !

ग्वालियर में आज मंगलवार, 06 जून, 2023 को मोदी टीम के सबसे भरोसेमंद और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी है। इस VVIP शादी में देशभर से 100 से अधिक बड़े राजनेता शामिल हूए जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राज्यपाल, रक्षा मंत्री सहित कई प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शिरकत की हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का दामाद कौन है और यह किस परिवार से ताल्लुक रखता है। 

जानिए कौन हैं केंद्रीय कृषि मंत्री के दामाद

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के दामाद का नाम नीरज सिंह भाटी है। नीरज सिंह भाटी वर्तमान में इको टूरिज्म के डायरेक्टर हैं। मंत्री तोमर के दामाद नीरज सिंह भाटी भारतीय जनता पार्टी में युवा नेता हैं, जो सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेहद करीबी माने जाते हैं। नीरज सिंह भाटी की शिक्षा इंग्लैंड में पूरी हुई है और उसके बाद से वह लगातार भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय युवा नेता की भूमिका निभा रहे हैं और धनकोट से एक बार सरपंच चुके हैं।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी जिस घर में बहू बनकर जा रही है, वह मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित एक छोटी सी धनकोट रियासत के जमींदार हैं। लड़के के पिता अनूप सिंह भाटी कांग्रेस के सक्रिय नेता माने जाते हैं, तो वहीं उनके बेटे यानी तोमर के दामाद नीरज सिंह भाटी बीजेपी के एक युवा सक्रिय नेता हैं। मतलब पिता कांग्रेस में और बेटा बीजेपी में है। यह परिवार इलाके के सबसे बड़े जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते हैं। तोमर के दामाद नीरज भाटी के दादा का नाम राज साहब बनवार सिंह भाटी है, जो धनकोट रियासत के एक सबसे बड़ी जमीदार रहे हैं।

Comments

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार

Popular posts from this blog

आधे अधूरे - मोहन राकेश : पाठ और समीक्षाएँ | मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे : मध्यवर्गीय जीवन के बीच स्त्री पुरुष सम्बन्धों का रूपायन

  आधे अधूरे - मोहन राकेश : पीडीएफ और समीक्षाएँ |  Adhe Adhure - Mohan Rakesh : pdf & Reviews मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और कथाकार मोहन राकेश का जन्म  8 जनवरी 1925 को अमृतसर, पंजाब में  हुआ। उन्होंने  पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए उपाधि अर्जित की थी। उनकी नाट्य त्रयी -  आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस और आधे-अधूरे भारतीय नाट्य साहित्य की उपलब्धि के रूप में मान्य हैं।   उनके उपन्यास और  कहानियों में एक निरंतर विकास मिलता है, जिससे वे आधुनिक मनुष्य की नियति के निकट से निकटतर आते गए हैं।  उनकी खूबी यह थी कि वे कथा-शिल्प के महारथी थे और उनकी भाषा में गज़ब का सधाव ही नहीं, एक शास्त्रीय अनुशासन भी है। कहानी से लेकर उपन्यास तक उनकी कथा-भूमि शहरी मध्य वर्ग है। कुछ कहानियों में भारत-विभाजन की पीड़ा बहुत सशक्त रूप में अभिव्यक्त हुई है।  मोहन राकेश की कहानियां नई कहानी को एक अपूर्व देन के रूप में स्वीकार की जाती हैं। उनकी कहानियों में आधुनिक जीवन का कोई-न-कोई विशिष्

तृतीय पुण्य स्मरण... सादर प्रणाम ।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1003309866744766&id=395226780886414 Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूरी कहानी | Khatu Shyam ji | Jai Shree Shyam | Veer Barbarik Katha |

संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं