भोपाल। एनआईटीटीटीआर, भोपाल ने धारवाड़ विश्वविद्यालय के साथ मिलकर अनुसंधान, नवाचार और विकास में ज्ञान, सृजन, और सहयोग के लिए एम्औयू पर हस्ताक्षर किए हैं।
निदेशक प्रो. सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि दोनों संस्थानों ने मिलकर कार्य करने का फैसला किया है। निश्चित तौर पर इसका लाभ संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों को मिलेगा। भविष्य में दोनों संस्थानों के द्वारा अनुसंधान परियोजनाएं, परिणाम-आधारित पाठ्यक्रम, डिजाइन परियोजनाएं,टीचर्स स्टूडेंट्स की ट्रेनिंग और विभिन्न संयुक्त शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर आईएफएस रजिस्ट्रार श्री यशपाल क्षीरसागर, डीन ए.एम. कदाकोल एवं डॉ सुरेश तुवर सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस समझौते से दोनों ही संस्थान उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगे। इस अवसर पर डॉ सुब्रत रॉय,डॉ अंजना तिवारी आदि उपस्थित थे।
Comments