विद्यालयों में विद्या के साथ बच्चों में संस्कारों का सरंक्षण ज़रूरी - श्री अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, विधान सभा मध्यप्रदेश
■ जिला टीकमगढ़ शिक्षक संघ द्वारा प्रमुख सचिव श्री ए.पी. सिंह जी का आत्मीय अभिनंदन किया गया
■ ग्राम पंचायत द्वारा प्रमुख सचिव श्री सिंह का नागरिक अभिनंदन किया गया
भोपाल, गुरुवार, 08 जून, 2023 । श्री अवधेश प्रताप सिह यादव, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधानसभा के टीकमगढ़ पहुँचने पर जिला टीकमगढ़ शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री जगदीश दुबे के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये पदाधिकारियों द्वारा आत्मीय अभिनंदन किया गया ।
श्री दुबे ने उल्लेख किया कि, आदरणीय श्री अवधेश प्रताप सिंह जी हमारे ज़िले व क्षेत्र के गौरव हैं। उन्होंने विधान मंडल संसदीय प्रक्रिया पर पुस्तक लिख कर तथा सेवा कार्य से देश-प्रदेश में टीकमगढ़ ज़िले का मान बढ़ाया है, उनकी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश को अभी उनके अनुभवों व देश-सेवा की और अधिक आवश्यकता है।
प्रमुख सचिव श्री ए. पी.सिंह जी के टीकमगढ़ पधारने पर नगर में शिक्षक संघ व बड़ी संख्या में गणमान्य समाज सेवियो द्वारा भावभीना स्वागत किया गया तथा उत्कृष्ट विद्यालय की शिक्षिका रितु जी द्वारा सम्मान-स्वरूप पुस्तक भेंट की गई ।
प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह जी द्वारा बुंदेलखंड माटी को नमन कर, आभार के साथ अपने आत्मीय उद्ग़ार व्यक्त करते हुए कहा कि, आज के प्रदूषित वातावरण में बच्चों में संस्कारों और सनातन मूल्यों का संरक्षण बहुत आवश्यक है तभी नई पीढ़ी और देश निर्माण में सही योगदान होगा, इसमें शिक्षकों और माता पिता की भूमिका महत्वपूर्ण है।
प्रमुख सचिव विधान सभा द्वारा गृह क्षेत्र में प्रवास के दौरान जनमानस द्वारा आपको निमंत्रण कर समाज कल्याण को लेकर काफी चर्चा की गई । ग्रह क्षेत्र प्रवास के दौरान आपने नगर के साथ-ही-साथ ग्रामीण क्षेत्रों जैसे, पहाड़ी, अंतोरा, अस्तोंन आदि ग्रामों में विकास योजना पर काफी चर्चा की और जनता व प्रबुद्धजनों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारें में विस्तार से अवगत कराया ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत द्वारा आपका नागरिक अभिनंदन भी किया गया । इस दौरान आपके द्वारा सामाजिक, धार्मिक अनुष्ठान आदि कार्यक्रमों में भाग लिया गया।
प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह जी द्वारा श्री कुंडेश्वर मंदिर में भगवान श्री भोलेनाथ जी का अभिषेक कर, पूजा-अर्चना की गई और आशीर्वाद प्राप्त किया गया ।
राधेश्याम चौऋषिया
● सम्पादक, बेख़बरों की खबर
● राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन
● राज्य मीडिया प्रभारी, भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक निर्णायक
● मध्यप्रदेश ब्यूरों प्रमुख, दैनिक मालव क्रान्ति
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट...
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
Comments