एनआईटीटीटीआर संस्थान के कैंपस में रविवार को एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया तथा विश्व बाइसिकल दिवस पर बच्चों के लिए साईकल रेस प्रतियोगिता भी आयोजित हुई
भोपाल। एनआईटीटीटीआर संस्थान के कैंपस में रविवार को एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया तथा विश्व बाइसिकल दिवस पर बच्चों के लिए साईकल रेस प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर निदेशक प्रो. सी. सी. त्रिपाठी ने अपने संदेश में कहा कि युवा पीढ़ी को पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है। तथा साइकिल केवल एक वाहन भर नहीं है बल्कि इसे चलाने के सेहत से जुड़े भी कई फायदे हैं। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए संस्थान के कैंपस में वर्ष भर योग प्रक्षिका के द्वारा योग करवाया जाता है।
इस अवसर पर प्रो सुब्रत राय, प्रो पराग दुबे, प्रो हुसैन जीवाखान सहित संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारीगण व उनके परिवार उपस्थित थे।
Comments