उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन की रसायन एवं जैव रसायन अध्ययनशाला में दिनांक 20 जून को वार्षिक उत्सव का आयोजन कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आनंद वर्धन जनरल प्रबंधक, श्रीनिवास फार्मास्यूटिकल लिमिटेड थे। स्वागत भाषण डॉ. उमा शर्मा, आचार्य एवं अध्यक्ष द्वारा दिया गया। डॉ दर्शना मेहता और सोम्या तिवारी द्वारा अतिथियों का परिचय दिया गया। वार्षिक प्रतिवेदन का विस्तृत विवरण कु. जागृती गेहलोत द्वारा प्रस्तुत किया गया। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन से सबंधित तथ्यों एवं प्राचीन काल के भारतीय वैज्ञानिक चरक एवं सुश्रुत के काल का उदाहरण देकर भविष्य में पूर्ण परिश्रम करके आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया l
डॉ आनंद वर्धन ने फार्मा उद्योग के क्षेत्र में विद्यार्थियों को भविष्य बनाने के संबंध में और औषधि रूप में उपयोग आने वाले रसायनों के उत्पादन के बारे में बताया l वार्षिक उत्सव के दौरान होने वाली खेल एवं विभिन्न गतिविधियों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पदक एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये गए l कार्यक्रम में विभाग के समस्त शिक्षक, शोधार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डॉ. अंशुमाला वाणी द्वारा किया गया l
Comments