संगोष्ठी में शिप्रा की महिमा पर हुआ गहन मंथन
उज्जैन । शिप्रा लोक संस्कृति समिति, उज्जैन द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय और महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन के सहयोग से शिप्रा तीर्थ परिक्रमा पर आयोजित दो दिवसीय विद्वत संगोष्ठी एवं व्याख्यान के अवसर पर 25 मई 2023 को विक्रम कीर्ति मंदिर में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम हुआ। पहले दिवस पर प्रमुख अतिथियों में थे, डॉ बालकृष्ण शर्मा, पूर्व कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, डॉक्टर आर सी ठाकुर निदेशक अश्विनी शोध संस्थान महिदपुर, प्रोफेसर सी जी विजयकुमार मेनन, कुलपति महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, प्रभारी कुलपति प्रोफेसर शैलेंद्रकुमार शर्मा, कुलसचिव प्रोफेसर प्रशांत पुराणिक, विक्रम विश्वविद्यालय, श्री नरेश शर्मा सचिव शिप्रा लोक संस्कृति समिति उपस्थिति थे। मां सरस्वती के पूजन अर्चन उपरांत समस्त अतिथियों का स्वागत शिप्रा लोक संस्कृति समिति के सचिव श्री नरेश शर्मा, डॉ रमण सोलंकी एवं डॉ अजय शर्मा ने किया।
.jpeg)

Comments