विक्रम विश्वविद्यालय एवं सीएसआईआर के प्रगत पदार्थ तथा प्रक्रम अनुसंधान संस्थान, भोपाल (एडवांस मटेरियल एंड प्रोसेस रिसर्च इंस्टीट्यूट) के मध्य द्विपक्षीय समझौता (एम ओ यू) संपन्न

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन एवं सीएसआईआर के प्रगत पदार्थ तथा प्रक्रम अनुसंधान संस्थान, भोपाल (एडवांस मटेरियल एंड प्रोसेस रिसर्च इंस्टीट्यूट) के मध्य द्विपक्षीय समझौता (एम ओ यू) दिनांक 18 मई 2023 को सम्पन्न हुआ। सीएसआईआर की प्रगत पदार्थ तथा प्रक्रम अनुसंधान संस्थान (एडवांस मटेरियल एंड प्रोसेस रिसर्च इंस्टीट्यूट) पदार्थ एवं प्रक्रम के क्षेत्र में अनुसंधान करने वाली भारत की प्रमुख अनुसंधान संस्था है। इसे पहले क्षेत्रीय अनुसंधान प्रयोगशाला के नाम से जाना जाता था। प्रगत पदार्थ तथा प्रक्रम अनुसन्धान संस्थान (एम्प्री) की स्थापना मई 1981 में क्षेत्रीय अनुसन्धान प्रयोगशाला के रूप में हुई थी और इसने दिल्ली से काम करना प्रारंभ किया था। दिनांक 18 मई 2023 को विक्रम विश्वविद्यालय एवं प्रगत पदार्थ तथा प्रक्रम अनुसंधान संस्थान (एडवांस मटेरियल एंड प्रोसेस रिसर्च इंस्टीट्यूट), भोपाल के मध्य एक महत्वपूर्ण एम ओ यू दिनांक 18 मई 2023 को संपन्न हुआ।
एम ओ यू पर हस्ताक्षर करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस एम ओ यू का उद्देश्य विक्रम विश्वविद्यालय और एडवांस मटेरियल एंड प्रोसेस रिसर्च इंस्टीट्यूट के मध्य सामंजस्य स्थापित कर विकसित हो रहे मानव संसाधन प्रोफाइल पदार्थ के क्षेत्र में बुनियादी अनुसंधान से लेकर व्यावसायिक विकास तक का कार्य करने का है।
कुलपति प्रो पांडेय ने अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा कि यह एम ओ यू विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक होगा। इसके तहत दोनों स्थानों के विद्यार्थी दोनों संस्थाओं का उपयोग कर सकेंगे। इससे भविष्य में विश्वस्तरीय गुणवत्ता प्राप्त करना और पदार्थ एवं प्रक्रमों के क्षेत्र में विख्यात और मान्य स्थान बनाना संभव हो पाएगा।
एडवांस मटेरियल एंड प्रोसेस रिसर्च इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉक्टर अवनीश कुमार श्रीवास्तव ने इस अवसर पर अपनी संस्था के बारे बताते हुए कहा कि यह संस्था नेनो सामग्री विकास, नेनो प्रौद्योगिकी, एन. ई. एम. एस. एवं एम. ई. एम. एस. पदार्थ प्रतिरूपण एवं डिजाईन, जैव अनुकृत पदार्थ आदि जैसे अधिक परिष्कृत क्षेत्रों में कार्य करती है। अत: इस एम ओ यू से संस्था शोध एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने के अपने मूल उद्देश्य को पूरा कर पाएगी।

इस अवसर पर उपस्थित विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो प्रशांत पुराणिक ने बताया कि गत दो वर्ष से विक्रम विश्वविद्यालय ने निरंतर एम ओ यू किए गए हैं, जो विद्यार्थियों के विकास में अत्यंत सहायक भी रहे हैं। वे उम्मीद करते हैं कि यह एम ओ यू भी विद्यार्थियो के लिए लाभदायक होगा। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि नई शिक्षा नीति भी इस बात पर बल देती है कि संस्थाओं को आपस में सामंजस्य बना कर काम करना चाहिए जिससे शिक्षा का सर्वांगीण विकास हो सके। विक्रम विश्वविद्यालय इसी पथ पर अग्रसर है।
इस अवसर पर एडवांस मटेरियल एंड प्रोसेस रिसर्च इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर जे पी शुक्ला, आईएएस रोहित सिंह, आई एफ एस राघवेंद्र श्रीवास्तव एवं मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा आदि उपस्थित थे।
Comments