श्री इच्छापूर्ति गणेश मंदिर प्राण- प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत गणेश पूजन एवं श्री नवग्रह पूजन सम्पन्न
उज्जैन। जूलाजी अध्ययनशाला विक्रम विश्वविद्यालय स्थित श्री इच्छापूर्ति गणेश मंदिर प्राण- प्रतिष्ठा महोत्सव अंतर्गत श्री गणेश पूजन एवं नवग्रह पूजन और पुष्पादिवास एवं पंचपल्लवादिवास विधान हुआ।
इसके अंतर्गत पांच वृक्षों पीपल, नीम, चंदन,आम एवं अशोक के पत्तों से भगवान को ढक कर पूजन विधि संपन्न हुई। तत्पश्चात श्री गणेश का शृंगार किया गया ।
संयोजक कार्यपरिषद सदस्य, एडवोकेट श्री संजय नाहर ने बताया कि इस अवसर पर कुलपति श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय एवं अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ अर्पण भारद्वाज, अतिथि विद्वान सर्वेश्वर शर्मा एवं प्रोफेसर संदीप तिवारी आदि उपस्थित थे ।
Comments