उज्जैन । दिनांक 26 मई 2023 को स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी, विक्रम विश्वविद्यालय में उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा स्टार्टअप्स एवं इनोवेशन विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उज्जैन स्मार्ट सिटी के इन्क्यूबेशन सेंटर के इंचार्ज डॉ करन वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में एवं अध्यक्ष के रूप में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉक्टर डी. डी. बेदिया उपस्थित थे।
कार्यक्रम में अतिथि परिचय एवं स्वागत भाषण अमृता शुक्ला द्वारा दिया गया। डॉ करन वर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा बताया गया कि, विद्यार्थियों को स्टार्टअप्स का क्या महत्व है? इन्नोवेशन को किस प्रकार से स्टार्टअप्स में परिवर्तित किया जा सकता है और स्टार्टअप को एक लाभदायी बिज़नेस में बदल सकते हैं। हमे अपनी लीडरशिप स्किल को बिज़नेस में उपयोग कर सकते हैं। हमे नोकरी लेने वाला व्यक्ति नही देने वाला बनना है। स्टार्टअप शुरुआत करने में किस तरह की समस्या आती है। उन्हें किस तरह हल किया जा सकता है। सरकार और अन्य एजेंसी स्टार्टअप शुरू करने में सभी तरह से सहयोग प्रदान करती है। इसी तारतम्य में उज्जैन स्मार्ट सिटी के सिंहस्थ मेला कार्यालय में इन्क्यूबेशन सेंटर "यू-इंक्यूब" का संचालन किया जाता है। इसके अंतर्गत उज्जैन में रहकर स्टार्टअप शुरू करने में सहायता की जाएगी। इन्क्यूबेशन सेंटर "यू-इंक्यूब" में नए उद्यमियों को कई तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिसमे उन्हें भौतिक सुविधाओं जैसे ऑफिस, कैंटीन आदि के साथ साथ जरूरत होने पर ट्रेनिंग दी जाएगी, कानूनी सहायता देने के साथ विभिन्न सरकारी लायसेंस लेने में भी मदद की जाएगी। इन्क्यूबेशन सेंटर "यू-इंक्यूब" नए स्टार्टअप्स के लिए एक उपयोगी एवं लाभदायी संस्था की तरह कार्य करेंगी।
स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉक्टर डी. डी. बेदिया ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बताया कि, आज के समय में स्टार्टअप्स का किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान है। आज के युवाओं को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। इन्क्यूबेशन सेंटर के सही उपयोग द्वारा विद्यार्थियों को बहुत सहयोग मिल सकता है। स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नोलॉजी के कुछ विद्यार्थियों ने टेक्नोलॉजी का उपयोग कर ऍप्स, वेबसाइट एवं मशीनरी का निर्माण किया है। इस तरह के सरकारी प्रयासों से विद्यार्थियों के भविष्य के निर्माण में सार्थक प्रयास सिद्ध होगा।
कार्यक्रम में आभार संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष अमित ठाकुर ने दिया। कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं 100 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे।
Comments